Site icon The Better India – Hindi

Grow Coffee: जानिए कैसे अपने घर में ही उगा सकते हैं कॉफ़ी

हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने दिन की शुरूआत कॉफी से करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो थकान मिटाने के लिए कॉफी पीते हैं। मुझे अक्सर ठंड के मौसम में कॉफी पीना पसंद है और वह भी कोई किताब पढ़ते हुए। लेकिन कॉफी का मजा तभी है जब यह बिल्कुल आपके टेस्ट के मुताबिक बनी हो।

जी हाँ, अलग-अलग ब्रांड की कॉफ़ी और उनके बनाने के तरीकों से कॉफ़ी का स्वाद बहुत अलग-अलग हो सकता है। लेकिन सोचिए यदि कॉफी बाजार से न खरीदकर आप खुद ही उगाएं।

भले ही आपको सुनकर ताज्जुब हो कि घर में भी कॉफी उगाई जा सकती है। शुरू में यह सुनकर मुझे भी अटपटा सा लगा। लेकिन जब मेरी मुलाकात इंदिरा अशोक शाह से हुई तो समझ में आया कि घर में भी कॉफी उगाई जा सकती है।

इंदिरा पिछले कई सालों से अपने घर पर ही कॉफी उगा रहीं हैं। यहाँ आपको यह बताना जरूरी है कि इंदिरा असम, कुर्ग या फिर चिकमंगलूर में नहीं रहती हैं, वह बेंगलुरू में रहती हैं और टैरेस गार्डन में कॉफी उगा रहीं हैं।

इससे पहले उन्होंने हमें छत पर ड्रैगन फ्रूट उगाना सिखाया था और आज वह कॉफी उगाना सिखा रहीं हैं।

इंदिरा का कॉफी प्लांट ज़मीन से लगभग 10 फीट लंबा है और इस पर ढ़ेरों कॉफी बेरीज लगतीं हैं। उनके इस पेड़ को 6 साल हो गए हैं और इससे उन्हें हर साल लगभग एक किलो कॉफी पाउडर मिलता है।

 

Coffee plant in Bucket

आज वह द बेटर इंडिया के ज़रिए बता रहीं है कि कैसे आप उगा सकते हैं घर पर ही कॉफी प्लांट!

क्या-क्या चाहिए:

स्टेप 1:

> जिस बाल्टी में कॉफी के पौधे आप उगाने वाले हैं उसमें सबसे पहले तीन छेद करें। इससे ड्रेनेज अच्छा होगा जो बहुत ज्यादा ज़रूरी है। मिट्टी भरने से पहले इन छेदों पर पत्थर रख दें।
> छेद को बिल्कुल न ढक दें, इतनी जगह होनी चाहिए कि एक्स्ट्रा पानी इसमें से निकल जाए।
> अब बाल्टी में मिट्टी, कोकोपीट और खाद बराबर मात्राओं में मिलाकर भरें।

स्टेप 2:

> अपने कॉफी प्लांट के लिए ऐसी जगह चुनें जहाँ धूप सीधी न पड़ती हो यानी कि छांव वाली जगह चुनें।
> ध्यान रहे कि कॉफी प्लांट को सीधी धूप बर्दाश्त नहीं होती है।
> आप इन्हें अपने घर के अंदर भी ऐसी जगह रख सकते हैं, जहां इन्हें अप्रत्यक्ष धूप मिले।

स्टेप 3:

> कॉफी प्लांट को नमी पसंद है और इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मिट्टी हमेशा थोड़ी नम हो और सूख न जाए।
> यह जाँचने के लिए कि मिट्टी में पर्याप्त नमी है या नहीं, मिट्टी में एक छड़ी डालें। यदि यह आसानी से मिट्टी में चला जाता है, तो मिट्टी की नमी अच्छी है।
> ध्यान रहे कि मिट्टी में नमी हो लेकिन इसमें पानी ठहरे नहीं क्योंकि ज्यादा पानी होने से पौधा गल जाता है।
> नमी बनाए रखने के लिए ही मिट्टी में कोकोपीट मिलाया जाता है।

कैसे लगाएं कॉफी बीन (How to Grow Coffee) : 


अन्य ज़रूरी बातें:

कब करें कॉफी बीन्स की हार्वेस्टिंग:

 

Coffee Beans

इंदिरा का कहना है कि यदि आप गार्डनिंग करते हैं तो एक बार कॉफी उगाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। इसके लिए खुद खाद बनाएं और केमिकल्स से दूर रहें।

यदि आप कॉफी उगाने के बारे में इंदिरा से संपर्क करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें

मूल लेख: विद्या राजा
संपादन – जी. एन झा 

यह भी पढ़ें: कर्ज में डूबे ऑटो चालक के लिए मसीहा बना समाज, जानिए पूरी कहानी

 

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

How to Grow Coffee, How to Grow Coffee, How to Grow Coffee

Exit mobile version