Powered by

Home हिंदी CISF Recruitment 2021: सेना से रिटायर सैन्य-कर्मियों के लिए निकले 2000 पद

CISF Recruitment 2021: सेना से रिटायर सैन्य-कर्मियों के लिए निकले 2000 पद

CISF Recruitment 2021 के तहत एसआई SI(Exe.), एएसआई ASI(Exe.), हेड कांस्टेबल/जीडी और कांस्टेबल/जीडी के 2000 पदों पर भर्तियां होंगी।

New Update
CISF Recruitment 2021: सेना से रिटायर सैन्य-कर्मियों के लिए निकले 2000 पद

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में, एसआई/कार्यपालक SI(Exe.), एएसआई/कार्यपालक ASI(Exe.), हेड कांस्टेबल/जीडी और कांस्टेबल/जीडी के पदों पर भर्तियों की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक, सिर्फ भारतीय सेना से रिटायर हो चुके सैन्य कर्मी ही, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 2000 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है। 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान रखें कि ये भर्तियां संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर की जाएंगी। 

CISF Recruitment 2021
Rep Image

इन पदों पर होंगी भर्तियां:

1. पद का नाम: एसआई/कार्यपालक SI(Exe.)

पदों की संख्या: 63 पद 

योग्यता: सूबेदार या उससे ऊंचे पदों पर रहते हुए सेना से रिटायर होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

उम्र: 50 वर्ष से कम होनी चाहिये। 

वेतनमान: 40,000 रुपये प्रतिमाह 

2 पद का नाम: एएसआई/कार्यपालक ASI(Exe.)

पदों की संख्या: 187 पद 

योग्यता: नायब सूबेदार या उससे ऊंचे पदों पर रहते हुए सेना से रिटायर होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

उम्र: 50 वर्ष से कम होनी चाहिये। 

वेतनमान: 35,000 रुपये प्रतिमाह 

3. पद का नाम: हेड कांस्टेबल/जीडी 

पदों की संख्या: 424 पद 

योग्यता: हवलदार या उससे ऊंचे पदों पर रहते हुए सेना से रिटायर होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

उम्र: 50 वर्ष से कम होनी चाहिये। 

वेतनमान: 30,000 रुपये प्रतिमाह 

4. पद का नाम: कांस्टेबल/जीडी

पदों की संख्या: 1326 पद 

योग्यता: सिपाही या उससे ऊंचे पदों पर रहते हुए सेना से रिटायर होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

उम्र: 50 वर्ष से कम होनी चाहिये। 

वेतनमान: 25,000 रुपये प्रतिमाह 

चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां अलग-अलग CISF यूनिट्स में होंगी। आवेदन ईमेल के माध्यम से किया जाएगा और उम्मीदवार अपनी पसंद के हिसाब से तीन यूनिट्स के नाम दे सकते हैं। चयन के बाद उम्मीदवार को इन तीनों यूनिट्स में से किसी एक में नियुक्त किया जायेगा। जो यूनिट उम्मीदवारों की सबसे पहली पसंद है, उन्हें आवेदन भी उसी यूनिट में ईमेल करना होगा। 

उम्मीदवारों को तय प्रारूप के फॉर्म को भरने के बाद, उसकी स्कैन कॉपी को जरूरी दस्तावेजों के साथ ईमेल करना है। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में “APPLICATION FOR ENGAGEMENT OF ExARMY PERSONNEL ON CONTRACTUAL BASIS IN CISF” लिखना जरूरी है। 

अलग-अलग CISF यूनिट्स के ईमेल: 

* CISF यूनिट एटीपीपी अनपाड़ा/ओटीएचपीपी ओबरा/वीएसटीपीपी सीधी – [email protected]

* CISF यूनिट एसईसीएल बिलासपुर - [email protected]

* CISF यूनिट ओएनजीसी नाजिरा- [email protected]

* CISF यूनिट एचटीपीपी कासिमपुर/एफजीयूटीपीपी ऊंचाहार - [email protected]

* CISF यूनिट एनएएलसीओ अंगुल/एफएसटीपीपी फरक्का/जीआरएसईएल कोलकाता- [email protected]

* CISF यूनिट एनएलसी नेवेली/आरटीपीएस राइचुर- [email protected]

* CISF यूनिट यूटीपीएस उकाई - [email protected]

अधिक जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन यहां पर पढ़ें!

आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें। 

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़े: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मौका, IAF Recruitment 2021 के तहत कई रिक्तियाँ जारी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।