मुंबई जैसी भीड़भाड़ वाली जगह में, जहां लोगों कॉर्पोरेट लाइफ में लोग व्यस्त नज़र आते हैं, भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी जीते हैं, वहां हाइड्रोपोनिक खेती करने के साथ-साथ फास्ट डिलीवरी बिज़नेस चला रहे हैं निर्देशक और लेखक नितिन माली। इसका आइडिया उन्हें तब आया, जब वह काम के सिलसिले में विदेश गए।
वहां उन्होंने हाइड्रोपोनिक खेती देखी और बिना मिट्टी और ज़्यादा जगह के हो रही इस खेती को देख इतने प्रभावित हुए कि वहीं फार्मिंग की इस तकनीक को सीखना शुरू किया और फिर मुंबई आकर ऐसी अनूठी खेती करने का फैसला किया।
उन्होंने वापस आकर 1 हज़ार वर्गफुट जगह में हाइड्रोपोनिक खेती का सेटअप तैयार किया और इससे कम जगह में उन्हें इतनी अच्छी उपज मिलने लगी कि उन्होंने Feel Good Veggies नाम से अपने बिज़नेस की शुरुआत की।
हाइड्रोपोनिक खेती कर ताज़ी-केमिकल फ्री सब्ज़ियों की कर रहे फास्ट डिलीवरी
नितिन ने द बेटर इंडिया से बात करते हुए बताया, "खेती की यह तकनीक बेहद फायदेमंद है। इसमें न तो जुताई का खर्च होता है और न ही मौसम की मार से फसल खराब हो जाने का डर। हम बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किए फसल उगाते हैं और जैसे ही हमें ऑर्डर मिलता है, तुरंत ताज़ी सब्ज़ियां तोड़कर लोगों के घर तक पहुंचाते हैं।"
आज नवीन अपने बिज़नेस के ज़रिए बिना मिट्टी का इस्तेमाल किए पाइप्स में Exotic सब्जियां उगा रहे हैं और अपने बिज़नेस के ज़रिए सीधा लोगों के घर तक 100% केमिकल फ्री लेटस, हर्ब्स, माइक्रोग्रीन्स, चेरी टमाटर जैसी सब्ज़ियां पहुंचाते हैं।
इन सब्जियों की कीमत बाज़ार में काफी अच्छी मिलती है, अगर दूसरे किसान भी चाहें, तो सामान्य खेती के साथ-साथ हाइड्रोपोनिक फार्मिंग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 98194 55455 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी देखेंः नौकरी छोड़ बने किसान! बिना मिट्टी उगा रहे सब्जियां, लगा चुके हैं 1000 हाइड्रोपोनिक सेटअप