Site icon The Better India – Hindi

भारत की वैक्सीन मैत्री पहल, बन रही दुनिया के लिए वरदान

Corona Virus

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। वहीं अब हम दूसरे देशों की मदद के लिए, वहाँ भी वैक्सीन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं। दरअसल, एक मददगार और ज़िम्मेदार देश के तौर पर भारत ने हमेशा अन्य देशों की सहायता की है। वहीं दूसरी ओर दुनिया का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान भारत में शुरू हो चुका है, जिसके तहत 130 करोड़ लोगों को टीके लगाने का प्रयास है।

‘दावोस एजेंडा’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “सिर्फ 12 दिन में हमने अपने 2.3 मिलियन (23 लाख) से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को टीके लगवा दिए हैं। जुलाई 2021 तक भारत में, 300 मिलियन (30 करोड़) लोगों को टीका लगाने की योजना है।”

इसके साथ भारत ‘वैक्सीन मैत्री’ (वैक्सीन फ्रेंडशिप) नामक एक पहल भी चला रहा है, जिसे 20 जनवरी 2021 को लॉन्च किया गया था। जिसमें भारत अपने पड़ोसी देशों जैसे, नेपाल, मालदीव, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, ब्राजील और यहाँ तक की सेशेल्स को भी मदद पहुँचा रहा है। भारत ने पहले ही अपने पड़ोसियों को 5 मिलियन टीके दिए हैं, जिनमे से, भूटान को 1.5 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, और नेपाल को 10 लाख खुराक देना शामिल है।


इन तथ्यों को जानना है जरुरी

कोविड का टीका (Representational Image)

संपादन – जी एन झा

मूल लेख – विद्या राजा

यह भी पढ़ें – 700 रूपये में 1500 किमी! इनसे लीजिए सबसे सस्ती यात्रा करने के टिप्स

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter  पर संपर्क करें।

Corona Virus Corona Virus Corona Virus Corona Virus Corona Virus Corona Virus Corona Virus Corona Virus Corona Virus

Exit mobile version