Railway Jobs 2021: स्पोर्ट्स कोटा में निकली भर्ती, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन

पश्चिम रेलवे ने ग्रुप सी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने स्पोर्ट्स कोटा के जरिए एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य फंक्शनल एरियाज़ के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

Apply for jobs in Indian Railway through sports quota

पश्चिम रेलवे ने ग्रुप सी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने स्पोर्ट्स कोटा के जरिए एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य फंक्शनल एरियाज़ के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती का विवरण

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 रिक्तियां भरी जानी हैं। जिसमें लेवल 4/5 के लिए 5 पदों पर भर्ती होनी हैः

  • इसमें, महिलाओं के लिए एथलेटिक्स में 1, हॉकी में 2 और बास्केटबॉल में 1 पद पर भर्ती होनी है।
  • पुरुषों के लिए, हेंडबॉल में 1 पद पर भर्ती होनी है।

वहीं, लेवल 2/3 के लिए 16 पदों पर भर्ती होनी हैः

  • इसमें पुरुषों के लिए एथलेटिक्स में 3, बास्केटबॉल में 1, डाइविंग में 1, फ्री स्टाइल रेसलिंग में 1, हेंडबॉल में 2, और वॉटर पोलो में 1 पद पर भर्ती होनी है।
  • महिलाओं के लिए एथलेटिक्स में 3, क्रिकेट में 1, हॉकी में 1, बास्केटबॉल में 1 और टेबल टेनिस में 1 पद पर भर्ती होनी है।

वेतन

  • पश्चिम रेलवे के लेवल 4 के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत 25,500 से 81,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
  • लेवल 5 के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 29,200 से 92,300 रुपये तक होगा।
  • वहीं, बाकी बचे 16 पदों पर लेवल-2 के लिए 19,900 – 63,200 रुपये वेतन होगा।
  • लेवल-3 के लिए चयनित कर्मचारियों को 21,700 – 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
Apply for Railway Recruitment 2021
Apply Now!

जानने योग्य बातें

  • इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2021 है।
  • केवल वही खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित खेल में 1 अप्रैल 2019 से 28 जुलाई 2021 के बीच किसी चैंपियनशिप में उपलब्धि प्राप्त की हो या हिस्सा लिया हो। साथ ही वर्तमान में भी खेलों में सक्रिय रहना अनिवार्य है।
  • खेल उपलब्धि की वैधता के लिए चैंपियनशिप/इवेंट का समापन दिन ध्यान में रखा जाएगा।

आयु सीमा

  • इन पदों पर न्यूनतम 18 व अधिकतम 25 (1 जनवरी 2022 को) वर्ष की आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • किसी भी श्रेणी के लोगों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है।

योग्यता

  • लेवल 4 व 5 के लिए, आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य।
  • लेवल 2 और 3 के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से 12वीं या उसके समकक्ष कोई परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन?

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

यह भी पढ़ेंः जहां नहीं पहुंच पाता इंटरनेट, वहां इस शिक्षक ने पूरे गाँव को ही बना दिया स्कूल

संपादन - मानबी कटोच

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।ADVERTISEMENT

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe