India Post Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने India Post Recruitment 2021 के तहत, ग्रामीण डाक सेवक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। 10वीं पास लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है।

India Post GDS Recruitment - 2021

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। 10वीं पास लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है। यह भर्ती उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सर्किल में जीडीएस जॉब के लिए निकाली गई है।

विवरण

  • उत्तराखंड सर्किल में, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों पर कुल 581 रिक्तियां भरी जाएंगी।
  • वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 4264 रिक्तियां भरी जाएंगी।

योग्यता

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल) पास होना चाहिए।
  • हाई स्कूल तक गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में पासिंग मार्क्स होने चाहिए।

आयु सीमा

  • आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक मांगी गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष, PwD के लिए 10 वर्ष, ओबीसी PwD के लिए 13 वर्ष और एससी/एसटी PwD के लिए 15 वर्ष तक की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, महिलाओं व ट्रांस महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
  • आवेदन शुल्क पास के डाकघर में ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट से होगा।
  • उच्च शिक्षा वाले आवेदकों के लिए अलग से कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा।

वेतन

Sl.No. Category Minimum TRCA for 4 Hours/Level 1 in TRCA Slab Minimum TRCA for 5
hours/Level 2 in TRCA slab
1 BPM Rs.12,000/- Rs.14,500/-
2 ABPM/Dak Sevak Rs.10,000/- Rs.12,000/-
Salary Of GDS (India Post)

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 है।
  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंः बिना पूंजी लगाए बनीं रिसेलर, खाली समय में घर बैठे कमाया अच्छा मुनाफा

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe