Powered by

Home करियर BSF Recruitment 2021: महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल पद के लिए निकली भर्ती

BSF Recruitment 2021: महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल पद के लिए निकली भर्ती

BSF Recruitment 2021 में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल पद के लिए निकली भर्ती, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी।

New Update
BSF Recruitment 2021 for sportsperson

भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्सेज (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने कॉन्स्टेबल (General Duty) के 269 पदों पर भर्तियां निकली हैं। महिला व पुरुष उम्मीदवार, नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले ये अहम बातें जान लें-

जानने योग्य बातें

  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 है।
  • यह भर्ती केवल उन मेधावी खिलाड़ियों के लिए है, जो आधिकारिक नोटिफिकेशन (https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/Recruitment%20of%20Meritorious%20Sportspersons.pdf) में दिए गए स्पोर्ट इवेंट्स में पदक विजेता/पोज़िशन होल्डर या प्रतिभागी रहे हों।
  • अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में, किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • इसके जरिए कुल 269 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
  • अभ्यर्थियों के चयन के बाद, 7वें वेतनमान के हिसाब से तनख्वाह दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • ST/ST वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC, NCL के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस पद पर चयनित होने के लिए, आपको चयन प्रक्रिया में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। उसी के अनुसार भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया बीएसएफ द्वारा संचालित की गई है, जो इस प्रकार है:-

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फिज़िकल मेज़रमेंट
  • मेडिकल टेस्ट

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
  • इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (https://rectt.bsf.gov.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

संपादनः मानबी कटोच

यह भी पढ़ेंः ऐसे उगाएं ये पांच पौधे, जिनके फूलों में छिपा है सेहत का खजाना

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।