
जोधपुर के इस कलाकार से बंधेज खरीदने देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां जुटती हैं!
रंगों में इन्द्रधनुषी चमत्कार पैदा करने में माहिर जोधपुर के मोहम्मद तैय्यब खां ऐसे सिद्धहस्त शिल्पी हैं, जिन्होंने न केवल पारम्परिक बन्धेज को नए आयाम दिए, बल्कि विदेशों में मशीनों से होते आए ‛शेडिंग’ को भी अपने हाथों से अंजाम देकर बंधेज कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित किया।
More