लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

पैसों की अचानक पड़ने वाली ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोग लोन का सहारा लेते हैं। फिर चाहे वह किसी बीमारी के लिए हो, या फिर घर ख़रीदने या शादी जैसे पर्सनल यूज़ के लिए।

लेकिन लोन लेने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, जिससे आपकी ज़िंदगी हमेशा खुशहाल रहेगी और कभी भी कर्ज़ का बोझ परेशान नहीं करेगा।

1. लोन विकल्प का चुनाव समझदारी से करें:

लोन दो तरह के होते हैं- सुरक्षित और असुरक्षित।

गिरवी रखने के बाद जारी किया गया लोन सुरक्षित लोन होता है।

वहीं, पर्सनल लोन असुरक्षित लोन के तहत आता है। पर्सनल लोन लेते वक्त ग्राहक कुछ भी गिरवी नहीं रखता, यानी इसमें कोई सिक्योरिटी नहीं जमा करनी पड़ती है।

आपको पता होना चाहिए कि आपको कौन सा लोन लेना है।

2. कर्ज़ उतना लें, जितना चुका पाएं:

लोन लेने के पहले आपको यह अच्छी तरह पता होना चाहिए कि आपको कर्ज़ क्यों और कितना लेना है।  इस बात का ध्यान रखें कि जितनी ज़रूरत हो उतना ही लोन लें, ताकु भुगतान आप आसानी से कर सकें।

3. चेक कर लें अपना क्रेडिट स्कोर:

आपके क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर के आधार पर ही बैंक आपके नाम से लोन को पास करता है। लिहाज़ा आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, इसकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

4.  EMI फिक्स करने से पहले निवेश और खर्च का करें हिसाब:

जब कभी कोई लोन लें तो सबसे पहले 25-30% सेविंग अलग रखें। इसके अलावा आने वाले ख़र्च और रिटायरमेंट प्लान को ध्यान में रखकर ही EMI तय करें।

5.   ब्याज़ रेट ज़रूर जान लें:

हर बैंक का अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होता है। ऐसे में तुलना करके, कम ब्याज़ दर वाले बैंक से लोन लेकर आप काफ़ी पैसे बचा सकते हैं।