Site icon The Better India – Hindi

इसरो घर बैठे करा रहा है एक हफ्ते का ऑनलाइन कोर्स, ऐसे करें आवेदन!


अगर आप भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) से जुड़कर कोई कोर्स करना चाहते थे तो अब आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता है। इसरो ने अपने केंद्र, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के माध्यम से सैटेलाइट फोटोग्रामेट्री और इसके एप्लीकेशन पर एक मुफ्त ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।

क्या है ‘सैटेलाइट फोटोग्रामेट्री’?

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष-जनित सेंसर से मिलने वाले स्टीरियो डेटा व उसके विश्लेषण से संबंधित सिद्धांतों और तकनीकों पर फोकस करना है। इस तकनीक के संभावित उपयोगकर्ता प्रशासक, डिसीजन-मेकर्स, इंजीनियर, सिटी-प्लानर्स और प्राकृतिक संसाधन वैज्ञानिक हैं।

यह कोर्स 29 जून से शुरू होगा और 03 जुलाई 2020 को समाप्त होगा। 

आप क्या सीखेंगे?

पाठ्यक्रम में निम्न विषयों को शामिल किया गया है : 

फ्री ऑनलाइन कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ध्यान दें: प्रतिभागियों को सभी उपयुक्त पाठ्यक्रम अध्ययन सामग्री जैसे लेक्चर स्लाइड, वीडियो लेक्चर, ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर, हैंडआउट्स आदि IIRS द्वारा शेयर लिंक के जरिए एक्सेस करना होगा। इसके अलावा सभी वीडियो लेक्चर यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किए जाएँगे।

महत्वपूर्ण तारीख

पाठ्यक्रम 29 जून 2020 से शुरू होगा और 3 जुलाई 2020 तक चलेगा।

जानने योग्य बातें:

source
  1. नौकरी करने वाले लोगों के लिए न्यूनतम 70 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी और सभी असाइनमेंट समय पर जमा करने होंगे।
  2. छात्रों के लिए 70 प्रतिशत न्यूनतम उपस्थिति और ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना और उसे पास करना।

आप अपने सवाल – edusat@iirs.gov.in/edusat2004@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

मूल लेख-

फेसबुक और फ़ीचर इमेज सोर्स: ISRO / Twitter

यह भी पढ़ें- IISC की पूर्व छात्रा ने अपार्टमेंट में बनाया बगीचा, यूट्यूब पर हैं 6.5 लाख फैन!

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version