Site icon The Better India – Hindi

मुंबई: Covid-19 मरीज़ों के लिए, प्लाज़्मा डोनर व ब्लड बैंक के फोन नंबर

Plasma Blood Bank

देश में कोरोना की इस दूसरी लहर में, पहले के मुकाबले कई ज़्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं, जो सभी राज्यों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। इस महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में, महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहाँ हर दिन, कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या, 60 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। मुंबई, देश में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्राभावित होने वाले शहरों में से एक है, जहाँ हर दिन, सात हजार से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण के चलते, गंभीर मरीज़ों को बचाने के लिए प्लाज्मा की भी मांग बढ़ गई है।

मुंबई में यदि किसी मरीज़ को प्लाज़्मा की ज़रूरत हो, तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं –

मुंबई के प्लाज्मा बैंक

1. प्रिंस अली खान हॉस्पिटल ब्लड बैंक (Prince Aly Khan Hospital Blood Bank)

कांटेक्ट नंबर: 022-23777934

2. अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital)

कांटेक्ट नंबर: 997570496

3. सैफी हॉस्पिटल ट्रस्ट ब्लड बैंक (Saifee Hospital Trust Blood Bank)

कांटेक्ट नंबर: 022- 67571140


4. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ट्रस्ट, ब्लड बैंक (Breach Candy Hospital Trust, Blood Bank)

कांटेक्ट नंबर: 022-23667820

5. एम/एस सायन ब्लड बैंक, मुंबई (M/s Sion Blood bank, Mumbai)

कांटेक्ट नंबर: 9594642222

6. सैवनहिल्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल ब्लड बैंक (Sevenhills Healthcare Private Limited Hospital Blood Bank)

कांटेक्ट नंबर: 67676719

7. सर जे जे महानगर रक्तपेढ़ी (Sir J.J.Mahanagar Rakthapedhi)

कांटेक्ट नंबर: 2223735585

8. डॉ. एल. एच. हीरानंदानी हॉस्पिटल, ब्लड बैंक (Dr. L. H. Hiranandani Hospital, Blood Bank)

कांटेक्ट नंबर: 022-25763355

9. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक (Tata Memorial Hospital Blood Bank)

कांटेक्ट नंबर: 022- 24177000

Note – यहाँ ऐसे कैंसर के मरीज, जो कोरोना से संक्रमित हैं, उन्हें ही प्लाज्मा की सुविधा दी जाती है।

ऊपर दिए गए ब्लड बैंक में प्लाज्मा की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन कई बार स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से इन्हें डोनर की भी ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में, डोनर मिलना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमने कुछ लोगों से बात की है, जो व्यक्तिगत तौर पर डोनर की व्यवस्था करने में मदद के लिए आगे आए हैं। जो इस प्रकार हैं:

कांटेक्ट नंबर: 9833913465

कांटेक्ट नंबर: 8451038064, 8451869785

कांटेक्ट नंबर: +91 98200 50877

कांटेक्ट नंबर: 99309 65750

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ब्लड बैंक्स के नंबर मिल जायेंगे, लेकिन ज़्यादातर नंबरों पर बात नहीं हो पाती है, जिससे मरीजों तथा उनके सगे-संबंधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि हमने कई ब्लड बैंक के नंबरों पर बात की। हम आपके साथ उन्हीं नंबरों को साझा कर रहे हैं, जहाँ कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा की सुविधा उपलब्ध है।

हमारी अपील है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं। साथ ही, वैसे लोग जो करोना से ठीक हो चुके हैं, संक्रमित मरीजों के लिए सम्बंधित अस्पतालों में प्लाज्मा दान करें।

इसी कड़ी में, हम आगे और भी कई शहरों के प्लाज्मा बैंक की जानकारियां, आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कोविड-19 के मरीजों के लिए है प्लाज़्मा की जरूरत, तो इनसे करें संपर्क

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank Plasma Blood Bank

Exit mobile version