Site icon The Better India – Hindi

5 दिन की बच्ची को लेकर शहीद पति के अंतिम संस्कार में पहुंची मेजर कुमुद डोगरा को सलाम

15 फरवरी को असम के माजुली आयलैंड में भारतीय सेना का माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें सवार दोनों ही पायलटों की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर ने असम के जोरहट्ट से उड़ान भरी थी और उसे सामान लेकर अरूणाचल प्रदेश पहुंचना था। लेकिन उससे पहले ही माजुली आयलैंड में ये हादसा हो गया। मरने वाले दो पायलटों में से एक थे विंग कमांडर जयपाल जेम्स और दुसरे थे विंग कमांडर दुष्यंत वत्स।

तस्वीर में दिख रही मेजर कुमुद डोगरा, शहीद विंग कमांडर दुष्यंत वत्स की पत्नी हैं।

photo source – facebook

इस तस्वीर में मेजर कुमुद अपनी आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रही हैं। साथ ही उनकी गोद में उनकी पांच दिन की बच्ची है। पांच दिन की बच्ची को गोद में लिए मेजर कुमुद अपने शहीद पति के अंतिम संस्कार में जा रही है।

हम अक्सर सरहद पर हमारी रक्षा करतें जवानों की हिम्मत की दाद देते हैं। उनके शौर्य की गाथाएं इतिहास में लिखी जाती हैं। पर हमारी सलामी के जितने हक़दार हमारे जवान हैं, उनते ही उन्हें गर्व से ख़ुशी-ख़ुशी देश पर कुर्बान कर देने वाले उनके घर के सदस्य भी हैं।

शहीद विंग कमांडर दुष्यंत वत्स का नाम तो इतिहास में हमेशा अमर रहेगा ही साथ ही उनकी पत्नी के इस जज़्बे को भी लोग कभी नहीं भुला पाएंगे! देश की ऐसी वीरांगनाओं को हमारा सलाम!

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें contact@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter (@thebetterindia) पर संपर्क करे।

Exit mobile version