1. बनाएं कोई पौधा-प्रेमी दोस्त

Scribbled Underline

आपकी गैरमौजूदगी में आपके दोस्त पौधों को पानी दे सकते हैं। किस पौधे को कितने पानी की जरूरत है, एक नोट लिखकर चिपका दें। ताकि पौधों को पानी देना आसान हो जाए।

2. #DIY वॉटरिंग सिस्टम

छुट्टियों पर जाने के एक हफ्ते पहले से ही, आप इन #DIY तरीकों को आजमाना शुरू कर दें, ताकि आपको पता चले कि ये कितने कारगर हैं।

1. बोतल को उल्टा करके, गमले में पौधे के पास मिट्टी में गाड़ दें। इससे आपके पौधे को नियमित पानी मिलता रहेगा।

Scribbled Arrow

2. किसी पुराने सूती कपड़े को काटकर रस्सी बना लीजिये। अब किसी बर्तन में पानी भरें और गमले के पास रख दें। रस्सी का एक सिरा पानी के बर्तन में और दूसरा सिरा, गमले में पौधे की जड़ों के पास डालें। इससे आपके पौधों को पानी मिलता रहेगा।

3. पॉटिंग मिक्स में  करें बदलाव

अगर आपने, अपने पौधों के लिए ऐसी मिट्टी बनाई है, जिसमें से पानी बहुत जल्दी निकल जाता है तो आप मिट्टी में बदलाव करें। ऐसी मिट्टी बनाएं, जिसमें पानी को सोखने की क्षमता ज्यादा हो।

Scribbled Arrow

4. रेडीमेड सिस्टम

Curved Arrow
Scribbled Underline