इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने तुलसी के पौधे को गर्मी सूखने से बचा सकते हैं।

Lined Circle

‘प्रकृति गार्डन’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली रेशमा रंजन आज हमें कुछ जरूरी नुस्खे बता रही हैं, जिससे तुलसी का पौधा गर्मी में भी हरा-भरा रहेगा।

अगर आपके यहां तापमान 35 डिग्री से ज्यादा है, तो आपको अपने पौधों को थोड़ी छांव वाली जगह में रखना चाहिए।

तेज़ धूप से बचाने के लिए, आप इसे एक कपड़े से भी ढक सकते हैं।

अगर पौधा ज़मीन में लगा है, तो ज्यादा देखभाल की ज़रूरत  नहीं पड़ेगी।  लेकिन अगर आपने गमले में पौधा लगाया है, तो इसे ऐसी जगह रखें, जहां उसे दूसरे पौधों की छांव मिलती रहे।

गमले में तीन इन्च तक मिट्टी सूखने के बाद ही पानी डालें।

अगर तापमान 40 डिग्री से ज्यादा होता है, तो गर्मी में इसे दो बार पानी दे सकते हैं।

मल्चिंग करके आप इसकी मिट्टी में नमी बनाए रख सकते हैं।  

मंजरियां निकलने पर पौधे से इसे हटा दें।

तुलसी के पौधों को गर्मी में गोबर की गीली खाद दे सकते हैं।

गार्डनिंग से जुड़ीं और जानकारियां यहां पढ़ें-