शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 के मंच पर आने के बाद इन आठ स्टार्टअप्स ने हासिल की सफलता और बने कई छोटे स्टार्टअप्स के लिए प्रेरणा।

यह कंपनी, पहले जहां 4-5 लाख रुपये की बिक्री कर पाती थी, वहीं आज इंटरनेशनल सेल्स के साथ यह संख्या 70 लाख रुपये है।

1.  स्किप्पी आइस पॉप्स

चिप्स की यह कंपनी तीन गुना प्रॉफिट के साथ विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट्स बेच रही है। 

2.  टैग्ज फूड

याद है, शार्क टैंक में आया वह लग्ज़री शोप ब्रांड!  उस स्टार्टअप ने शो में आने के बाद, अपने लिए एक स्टॉक कीपिंग यूनिट भी बनाई है।  

3. द सास बार

आयुर्वेदिक स्किन केयर ब्रांड, जो पहले 10 से 12 लाख रुपये की सेल कर पाता था, आज वह बढ़कर 30 से 37 लाख रुपये हो गई है।

4.  औली लाइफस्टाइल

शार्क टैंक से 20% इक्विटी के लिए 40 लाख पाने वाली कंपनी, आज इनकी ब्रांड का प्रमोशन सेलिब्रिटी भी कर रहे हैं।  

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट

अपने इनोवेशन के ज़रिए सभी शार्क्स के दिलों में जगह बनाने के बाद यह कंपनी आज अपने प्रोडक्ट विदेश तक भेज रही है।

6 ब्रेन वायर्ड