Brush Stroke

शार्क टैंक में पहुंची यह EV कंपनी

आने वाला दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का है और यह बात कंपनियों के साथ ही साथ निवेशकों को भी अच्छी तरह मालूम है। यही वजह है कि....

Brush Stroke

2017 में शुरू हुई EV स्टार्टअप 'गियर हेड मोटर्स' ने शार्क टैंक इंडिया में पहुंचकर शार्क्स अमन गुप्ता और पीयूष बंसल से 1 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हासिल किया है।

हैदराबाद के इंजीनियर्स निखिल गुंडा और मेहेर साई की यह कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने के साथ-साथ ऑटो रिक्शा को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलने का काम करती है।

इसके अलावा यह स्टार्टअप, दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल ट्राईसिकल भी बनाता है, जिसे सरकार भी इनसे खरीदती है।

गियर हेड मोटर्स की पॉवरफुल ई-साइकल्स के 4 वैरिएंट्स हैं और इनकी कीमत 24,000 से शुरू होती है।

एक बार चार्ज करने पर 60km चलने वाली ये साइकल्स मेड इन इंडिया हैं।

इनमें एल्यूमिनियम का डिटैचेबल बैटरी बॉक्स लगा है, जो ज़्यादा तापमान में भी बैटरी को गर्म होने से बचाता है।

Brush Stroke

आगे निखिल और मेहेर अपनी ई-बाइक्स में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स ऐड करना और ज़्यादा से ज़्यादा ऑटो को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलना चाहते हैं।