ट्रेकिंग पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन 10 जगहों में से चुन सकते हैं एक।

ये 10 जगहें भले ही कम फेमस हों, लेकिन ट्रेकिंग के लिए बेस्ट और एडवेंचर से भरपूर हैं, तो क्यों न इस बार यहां का बनाएं प्लान?

1.

वासोटा फोर्ट ट्रेक

बामनोली के पास सतारा में वासोटा नाम का पहाड़ी किला है। यह किला समुद्र तल से लगभग 3842 फीट ऊपर है। घने जंगल से होकर गुजरते हुए, चोटी पर चढ़ना इसे रोमांचक बनाता है।

2.     संधान घाटी

यह खूबसूरत घाटी, मुंबई से 180 किलोमीटर दूर है और सुंदर भंडारदरा जिले के करीब है। 

3.

भीमाशंकर ट्रेक

अगर आपके पास ट्रेकिंग का अनुभव है, तो आप शिदी घाट मार्ग से भीमाशंकर की चढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास अुनभव नहीं है, तो खूबसूरत नज़ारों से भरा गणेश घाट मार्ग चुन सकते हैं।

कलसुबाई ट्रेक

4.

हरिश्चंद्रगढ़ ट्रेक

5.

हरिश्चंद्रगढ़ किला 4668 फीट की ऊंचाई पर है और महाराष्ट्र में सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण ट्रेक्स में से एक है।

राजगड किला

6.

यह समुद्र तल से 4,514 फीट की ऊंचाई पर है। इस किले का निर्माण मुरुम्ब देवाचा डोंगर नाम की पहाड़ी पर किया गया था।

राजमाची ट्रेक

7.

राजमाची एक बेहतरीन ट्रेक है, जो सह्याद्री पहाड़ियों और इसके वनस्पतियों और जीवों के सबसे सुंदर दृश्यों से होकर गुजरता है।

अंधरबन ट्रेक

8.

"अंधरबन ट्रेक" शब्द का अर्थ जंगली क्षेत्रों और पर्वत श्रृंखलाओं को देखने के लिए ग्रे, धूंधले क्षेत्रों से होते हुए यात्रा करना है। रास्ते में सूरज की एक भी किरण आपको शायद ही देखने को मिलती है।

देवकुंड वॉटरफॉल ट्रेक

9.

देवकुंड वॉटरफॉल एक छोटा, संरक्षित और गढ़वाले क्षेत्र भीरा बांध के करीब स्थित है। यह 2000 फुट की ऊंचाई पर है। आप यहां कम से कम 2 लीटर पानी अपने साथ ले जाएं, क्योंकि यहां आस-पास पीने का पानी नहीं मिलेगा।

हरिहर फोर्ट

10.

यह समुद्र तल से 3,676 फीट की ऊंचाई पर है। किले से आप कई खूबसूरत नज़ारे, चोटियाँ और किले भी देख सकते हैं।