आपने खाना पकाने वाला, सफाई करने वाला, यहां तक कि खाना खिलाने वाला रोबोट भी देखा होगा लेकिन कभी रोबोट की सवारी की है?

नहीं न!!!

Brush Stroke

सूरत की सड़कों पर  आज कल रोबोट वाला रिक्शा धूम मचा रहा है।

Brush Stroke

इस मेड इन इंडिया रोबोट रिक्शा को B. Tech के चार स्टूडेंट्स ने डिज़ाइन किया है

उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से पार्ट्स जमाकर करीब एक महीने की मेहनत और 35 हज़ार रुपये की लागत से यह रोबोटिक रिक्शा बनाया है।

फ़िलहाल यह प्रोटोटाइप है, जिसे बैटरी, सेंसर, मोटर और रोबोटिक Mechanism को मिलाकर तैयार किया गया है,

अब आगे वे इसके बेहतर मॉडल पर भी काम करने वाले हैं।

एक इंसान की तरह जूते पहनकर चलते हुए यह रोबोटिक रिक्शा वाले भैया आपको कैसे लगे?

Brush Stroke

यह भी पढ़ें- 

पांचवीं पास किसान का कमाल, 15 दिन पहले हो जाएंगी फसलें तैयार