ऐसी खूबसूरती देख, बार-बार रोड ट्रिप पर जयपुर ही जायेंगे आप...

White Lightning
White Lightning

जयगढ़ का किला

राजस्थान का यह लोकप्रिय महल जयपुर से सिर्फ़ 15.4 किमी दूर है और अरावली पर्वतमाला पर स्थित है।

White Lightning

यह 18वीं शताब्दी में बनाया गया था और अपनी सुंदरता और म्यूज़ियम के लिए मशहूर है।

तारागढ़ का किला

यह अजमेरी किला गुलाबी शहर से लगभग 139 किमी दूर है और अपनी अद्भुत बनावट के लिए जाना जाता है। 

White Lightning

यह अपनी सुरंगों के कारण पर्यटकों को काफ़ी आकर्षित करता है, जो पहाड़ से होकर गुज़रती हैं।

अलवर फोर्ट

जयपुर रोड ट्रिप पर जाते हुए बीच में अलवर फोर्ट मिलेगा, जो देखने लायक जगह है। आसपास हरी-भरी अरावली पहाड़ी, अलवर फोर्ट के नज़ारे को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाती है।

White Lightning
White Lightning

राजस्थानी इतिहास और कल्चर को देखने के लिए यहां जाएँ। यह जगह फोटोग्राफी के लिहाज़ से भी बेहतरीन है।

आमेर फोर्ट

अगर आप रोड ट्रिप पर जा रहे हैं, तो जयपुर से 12.8 किमी दूर जाकर शानदार आमेर किला देखें, जो 16वीं शताब्दी में बनाया गया था। लाल सैंडस्टोन और मार्बल से बना यह किला बेहद खूबसूरत है।

नाहरगढ़ का किला

18वीं शताब्दी में बनाया गया, अरावली पर्वतमाला पर खड़ा यह सुंदर किला, जयपुर से लगभग 19.1 किमी दूर है और अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।

इतिहास, आर्किटेक्चर और फ़ोटोग्राफ़ी– अगर आप इन तीनों में से किसी भी चीज़ के शौकीन हैं, तो आपको यहाँ खासतौर से आना ही चाहिए। 

सिटी पैलेस

जल महल

मनसागर झील के ठीक बीचों-बीच स्थित इस किले से खूबसूरत पक्षियों को देखकर आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी।