हेलमेट के बावजूद, फाइन? जानिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के 5 नए नियम

26 अगस्त 2022 को, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने  अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के नए ड्राइविंग नियम जारी किए हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1949 के अंतरराष्ट्रीय सड़क यातायात के जिनेवा कन्वेंशन के अनुसार, देश भर में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करने की प्रक्रिया का मानकीकरण किया है।

इसके तहत अब देश में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP), एक ही  पैटर्न का होगा।

  अंतरराष्ट्रीय परमिट से आए 5 प्रमुख नियम आपको ज़रूर जानने चाहिए। 

हेलमेट पहनने के बावजूद 2,000 रुपये तक का जुर्माना: 

गलत तरीके से हेलमेट पहनने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।  अगर आपका हेलमेट बीएसआई प्रमाणित नहीं है, तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।  अगर आप अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, तो आपको हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

बच्चों को हेलमेट न पहनाने पर फाइन 

दोपहिया पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को हेलमेट पहनना होगा और  उनके लिए हार्नेस बेल्ट का उपयोग करना होगा। बच्चों के साथ गाड़ी चलाते समय स्पीड 40 किमी/घंटा रखनी होगी । इन नियमों का उल्लंघन करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। 

वाहन को ओवरलोड करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना: 

दोपहिया वाहन को ओवरलोड करने पर 20,000 रुपये का भारी जुर्माना भी लगेगा। इसके अलावा, 2,000 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा।

सभी राज्य एक ही अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करेंगे

अब तक हर राज्य अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लिए एक अलग प्रारूप जारी करता था, जिससे ड्राइवरों को परेशानी होती थी।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  ने सभी राज्यों में एक समान प्रारूप पेश किया है। यह दस्तावेज़ बुकलेट के रूप में जारी किया जाएगा, जो 102 देशों में मान्य होगा।

आईडीपी(IDP) को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने के लिए होगा QR कोड

यह एक किताब के रूप में QR कोड के साथ आएगा। इसमें ड्राइवर से संबंधित डेटा होगा, जिससे दूसरे देशों के अधिकारी इसे आसानी से चेक कर सकेंगे।