लोगों की सेवा करने का जुनून ऐसा कि डॉक्टर ने अपनी कार को ही बदल दिया मोबाइल क्लिनिक में।

बेंगलुरु के डॉ. सुनील, आम लोगों की तरह ही किसी अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करके जिंदगी जीना चाहते थे।

लेकिन एक सड़क हादसे में घायल शख्स की मदद करने के बाद, उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और उनके सपने ने एक नई राह पकड़ ली।

डॉ. सुनील ने गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए ‘मातृ सिरी फाउंडेशन’ नाम से एक NGO की शुरुआत की।

Arrow

“मेरे पास इलाज के लिए आने वाले कई लोग काफी गरीब होते हैं। फीस तो छोड़िए उनके पास दवाओं तक के पैसे नहीं होते।"

"मैं Mobile clinic के ज़रिए फ्री में इलाज करता हूं। मेरी कार में जरूरी दवाएं, ग्लूकोमीटर ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्लड प्रेशर मॉनीटर और एक ईसीजी मशीन हमेशा रहती है।

Arrow