इस सरकारी योजना का लाभ उठाकर, संदीप ने बनाई खुद की मसाला फैक्ट्री!

Lined Circle

 कई ऐसी योजनाएं हैं जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं, बशर्ते उनके बारे में जानकारी हो और सही तरीके से फायदा उठाया जाए। 

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के रहने वाले संदीप रावल ऐसी ही एक योजना का लाभ उठाकर आज न केवल आत्मनिर्भर बन चुके हैं, बल्कि 25 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। 

संदीप 7 साल पहले तक घर-घर जाकर मसाले बेचा करते थे।

इसी बीच संदीप को किसी ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना के बारे में बताया।

संदीप ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ उठाया।  उन्होंने 25 लाख रुपये का लोन लिया और मसाले का व्यवसाय शुरू कर दिया।

उन्हें एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत 25 लाख रुपये का लोन मिला।  इसमें 8 लाख 65 हजार रुपये अनुदान राशि के रूप में मिली। 

इसकी मदद से उन्होंने अपनी मसाले बनाने की फैक्ट्री शुरू कर  दी।

 संदीप ने दिन-रात मेहनत की और अपने मसालों को दूर-दूर तक बेचने का काम शुरू किया।

आज संदीप का बनाया हुआ मसाला मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात और कई अन्य राज्यों तक सप्लाय हो रहा है। संदीप ने इसका ब्रांड नाम 'एकता' रखा है।

इस मसाला फैक्ट्री में वह 25 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।