पद्म श्री कलीमुल्लाह खान ने एक ही पेड़ पर 300 किस्मों के आम उगाकर किया कमाल!

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहनेवाले हाजी कलीमुल्ला खान आज कलम (Grafting) के ज़रिए एक ही पेड़ पर 300 किस्मों के आम उगाते हैं। 

बचपन से ही कलीमुल्ला खान को आम के पेड़ों से खास लगाव था और इसी लगाव ने उन्हें अपनी 8 एकड़ ज़मीन पर 1600 से भी अधिक किस्मों के आम उगाने के लिए प्रेरित किया।

82 वर्षीय कलीमुल्ला खान जब 17 साल के थे, तब उन्होंने कलम करके पहली बार आम का एक पेड़ लगाया था, जिसपर सात किस्मों के आम उगते थे। 

उनके इस सफल प्रयास ने इस काम को आगे भी जारी रखने के लिए उन्हें बहुत मोटिवेट किया। 

आज उनके फार्म में 120 साल पुराना आम का एक पेड़ है, जिसमें अलग-अलग स्वाद, रंग, बनावट और गंध वाले कई किस्मों  के आम उगते हैं। 

दिलचस्प बात यह है कि खान ने अपने आमों की कुछ किस्मों के नाम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर औऱ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी फेमस हस्तियों के नाम पर रखे हैं।

कलीमुल्लाह खान को बागवानी के क्षेत्र में उनके योगदान के साथ-साथ आम की किस्मों के संरक्षण और विस्तार में योगदान के लिए साल 2008 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

“जब भी कोई व्यक्ति एक पके और मीठे आम को खाता है, तो मुझे जो आनंद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।”                                                 - पद्म श्री कलीमुल्लाह खान

"मेरा लक्ष्य दुनिया में थोड़ी खुशी और मिठास फैलाना है और ऐसा करने के लिए आम से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है!"  - पद्म श्री कलीमुल्लाह खान