नए साल और क्रिसमस की भीड़ से पहले ही नवंबर में घूमें ये पांच जगहें
अगर क्रिसमस और नए साल की भीड़ से परे सुकून से बितानी हैं छुट्टियां, तो नवंबर में ही जाएं इन पांच जगहों पर।
1.
पांडिचेरी
यहां वैसे तो बहुत गर्मी पड़ती है, लेकिन नवंबर, इस खूबसूरत शहर की यात्रा करने का एक सही समय है। ठण्ड शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है।
2.
कुर्ग
धुंध भरे नज़ारों के बीच स्थित कूर्ग, एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो कॉफी उत्पादन के लिए जाना जाता है।
3.
जैसलमेर
ठंड के समय जैसलमेर के थार डेजर्ट में पर्यटकों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में नवंबर के महीने में ही देखें, भारत के सबसे बड़े रेगिस्तान की खूबसरती।
4.
मनाली
नवम्बर के महीने में मनाली भी घूमने लायक जगह है, क्योंकि इस महीने में मनाली में बर्फ गिरते हुए भी दिखाई दे सकती है।
5.
ऋषिकेश
अगर आप रिवर राफ्टिंग के शौक़ीन हैं, तो सितम्बर से जून तक आप यहाँ ज़रूर जाएं। मौज के साथ सुकून से भरी यह जगह, आप कम बजट में भी घूम सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
भारत के 6 प्रसिद्ध सस्पेंशन ब्रिज