महिलाओं को भारी गैस सिलेंडर से आज़ादी दिला सकते हैं फाइबर सिलेंडर

घरेलू एलपीजी गैस के दाम भले ही कम ना हो रहे हों, लेकिन इसके सिलिंडर का वज़न ज़रूर कम हो गया है।  

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने घरेलू उपयोग के लिए हल्का सिलेंडर पेश किया है।

ये एलपीजी सिलेंडर हल्के हैं, क्योंकि ये पॉलिमर कंपोजिट से बने हैं। हाल में  इस्तेमाल किए जा रहे मेटल के सिलेंडरों से इनका वज़न आधे से भी कम है।  

 इस सिलेंडर का कुछ हिस्सा पारदर्शी है।

पुराने सिलिंडर की तरह इस कंपोजिट सिलेंडर में जंग नहीं लगती है और फर्श पर कोई दाग या निशान नहीं पड़ता है।

यह ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) इनर लाइनर से बना है, जो पॉलीमर-रैप्ड फाइबर ग्लास (Fibre Glass) की एक परत से ढका है। साथ ही इसमें एक हाइ डेन्सिटी पोलिथीन आउटर जैकेट फिट है।

ग्राहक चाहे तो अपने साधारण सिलिंडर से कंपोजिट सिलिंडर पर शिफ्ट कर सकता है। 

आपको अपने साधारण एलपीजी सिलिंडर को देना होगा और बदले में आपके नाम पर कंपोजिट सिलिंडर का कनेक्शन जारी हो जाएगा।

कंपोजिट सिलिंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए दिया जाने वाला सिक्योरिटी डिपॉजिट, आम सिलिंडर के कनेक्शन की तुलना में ज्यादा रहेगा।

कंपोजिट सिलिंडर 10 किलो और 5 किलो में उपलब्ध है। 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 3350 रुपये है, जबकि 5 किलो के लिए 2150 रुपये है।

देश के कई शहरों में अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से ये लाइट वेट सिलिंडर मिल रहे हैं। आप अपने पास के एलपीजी सेंटर पर जाकर एक नया लुक वाला सिलिंडर बुक कर सकते हैं।