नेहा नरखेड़े, सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी
नेहा नरखेड़े का नाम 'IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2022' में सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला उद्यमी के तौर पर शामिल किया गया है।
भारतीय-अमेरिकी
नरखेड़े का नाम 'टेक में दुनिया की टॉप 50 महिलाओं (2018)' की लिस्ट में भी रहा है।
इसके अलावा, फोर्ब्स-2022 में उन्हें 'अमेरिका की सेल्फ-मेड महिला' (57वें स्थान पर) के तौर पर शामिल किया गया था।
तो चलिए जानें कौन हैं नेहा नरखेड़े
37 वर्षीया नेहा, एक टेक्नॉलजी ऑन्त्रप्रेन्यॉर और एक स्ट्रीमिंग डेटा टेक्नॉलजी कंपनी Confluent की सह-संस्थापक हैं।
इस टेक कंपनी की सह-संस्थापक होने से पहले, उन्होंने Oracle में काम किया और फिर LinkedIn में चली गईं, जहां वह स्ट्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रमुख थीं।
LinkdIn में काम करते हुए, नारखेड़े ने जून राव और जे क्रेप्स के साथ 'अपाचे काफ्का" प्लेटफॉर्म बनाया।
उन्होंने ग्वेन शापिरा और टॉड पलिनो के साथ 'काफ्का: द डेफिनिटिव गाइड' नाम की किताब भी लिखी।
पुणे में जन्मीं, नेहा ने 'सावित्रीभाई फुले पुणे विश्वविद्यालय' से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया ।
2007 में नेहा ने 'जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' से मास्टर डिग्री हासिल की।
नेहा की टेक कंपनी Confluent, जून 2021 में जब पब्लिक की गई, तो उसकी वैल्यू 9.1 बिलियन डॉलर थी और आज यह 11.4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर पहुंच गई है।
ये भी देखेंः
ISRO-HCI ने शुरू की भारत की पहली हाई-स्पीड सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा
भारत की डॉ. स्वाति पिरामल को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान