2 बहनें, जिन्होंने एक साथ दी UPSC परीक्षा और बन गईं IAS अफसर

परीक्षा से ठीक पहले कोविड हो जाने के बाद भी दिल्ली की दो बहनों- अंकिता और वैशाली जैन ने UPSC की परीक्षा पास की।

अंकिता ने थर्ड और वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल की। साथ ही अंकिता, वुमन कैटेगरी में सेकेंड टॉपर भी थीं।

अंकिता की यूपीएससी जर्नी काफी लंबी है, क्योंकि यह उनका चौथा अटेंप्ट था। वह फिलहाल मुंबई में इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

कुछ महीने पहले उनकी शादी हुई थी और उनके पति आगरा के रहने वाले अभिनव त्यागी हैं, जो महाराष्ट्र में एक आईपीएस अधिकारी भी हैं।

वहीं, वैशाली का यह दूसरा अटेंप्ट था। जब वह एम.टेक के प्रॉजेक्ट के लिए हेल्थ सेक्टर में काम कर रही थीं, तब उनके मन में आईएएस बनने का ख्याल आया था।

यूपीएससी के लिए खुद को कैसे तैयार किया जाए, इस पर समय-समय पर उन्हें अपनी बहन से मार्गदर्शन मिला। उन्होंने अपनी तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं की।

वैशाली ने तैयारी के दौरान बस अपनी ताकत और कमजोरियों पर ध्यान दिया। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और जीएस दोनों पर बराबर ध्यान दिया। उन्होंने अपनी पढ़ाई को उसी हिसाब से बांटा और अपना बेस्ट दिया।