नारियल के इस एक टूटे पत्ते से बन सकते हैं 200 Biodegradable Straws!

जी हाँ बेंगलुरु के प्रोफेसर साजी वर्गीस ने यह मुमकिन कर दिखाया है।

पूरी तरह से केमिकल फ्री प्रोसेस से बने इन straws को तीन घंटे तक आराम से किसी भी ड्रिंक में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस्तेमाल के बाद ये आराम से मिट्टी में मिल जाते हैं।

Christ University, Bengaluru में एसोसिएट प्रोफेसर साजी को नारियल के पत्तों से स्ट्रॉ बनाने का ख्याल तब आया जब उन्होंने कैंपस में नारियल के कई सूखे पत्ते पड़े देखे।a

Cloud Banner

साल 2017 में उन्होंने वेस्ट में जा रहे इन पत्तों के साथ कुछ प्रयोग करने शुरू किए

और करीब दो साल की रिसर्च के बाद उन्होंने प्राकृतिक रूप से एंटी-फंगल और अंदर व बाहर से हाइड्रोफोबिक यानी, पानी में आसानी से नगलने वाले स्ट्रॉ बनाकर तैयार किए।

आज वह इस बेहतरीन प्रोडक्ट को अपने स्टार्टअप Sunbird Straws के ज़रिए बेच रहे हैं

Sunbird Straws अब तक दुनियाभर में 20 मिलियन स्ट्रॉ बेच चुका है।

प्रोफेसर साजी का Innovation साबित करता है कि प्रकृति को बचाने का उपाय प्रकृति के ही पास है।

अगर आप भी पर्यावरण प्रेमी हैं तो साजी के बनाए प्राकृतिक स्ट्रॉ 100% आपके काम की चीज हैं। जिसे आप sunbirdstraws.com पर विज़िट करके खरीद सकते हैं।