Brush Stroke

भारत vs पाकिस्तान मैच के इन ख़ास लम्हों को कभी नहीं भुला पाएंगे हम और आप...

टी-20 वर्ल्ड कप के भारत-पकिस्तान मैच में जमकर उतार-चढ़ाव आए। कभी लगा मैच पर पाक टीम हावी है, तो कभी भारत का पलड़ा भारी लगा। 

Brush Stroke

भारत की यह जीत ऐतिहासिक है और जब भी विराट कोहली और टी-20 वर्ल्ड कप की बात होगी, तो इस मैच की चर्चा ज़रूर होगी।

राष्ट्रगान गाते हुए भावुक हुए कप्तान

Brush Stroke

मैच से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगान गा रही थीं, तब मेलबर्न में 1 लाख से अधिक क्राउड के सामने प्लेयर्स खड़े थे। 

भारत का जब राष्ट्रगान आया, तब पूरा स्टेडियम अपने पैरों पर खड़ा था। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान गा रहे थे, जैसे ही यह ख़त्म होने वाला था रोहित शर्मा इमोशनल हो गए।

अर्शदीप की बवाल बॉलिंग

अर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया। इतना ही नहीं, पारी का चौथा ओवर कराने आए अर्शदीप ने दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच करा के अपना दूसरा विकेट लिया।

Brush Stroke

किसी भी क्रिकेट फैन के लिए अर्शदीप की लहराती गेंदों को देखना एक शानदार अनुभव रहा। उन्होंने इनस्विंग और आउटस्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना दिखाते हुए मेलबर्न में रंग जमा दिया।

आखिरी ओवर का रोमांच

मोहम्मद नवाज़ द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में हर वह चीज़ हुई, जो समान्य तौर पर नहीं हुआ करती। इस ओवर में छक्के भी लगे, विकेट भी गिरे, नो बॉल भी हुई और कुछ विवाद भी सामने आए। 

भारतीय फैंस का उत्साह तब बढ़ गया, जब कोहली ने सिक्सर लगाया, जो नो बॉल थी और इस तरह से भारतीय टीम को 7 रन के साथ फ्री हिट भी मिल गया।

अब 3 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। चौथी गेंद वाइड थी इसलिए फ्री हिट जारी रहा। अगली गेंद विकेट पर जा लगी और विराट ने भाग कर 3 रन पूरे कर लिए। अब दो गेंदों पर 2 रन चाहिए थे, लेकिन कार्तिक स्टंप आउट हो गए।

लगा कि मैच एक बार फिर पाकिस्तान के फेवर में चला गया और बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन पर अब सबकी नज़रें थीं।

Brush Stroke

जब अश्विन ने लिया विजयी रन

आख़िरी गेंद पर भारत को एक रन की ज़रूरत थी और अश्विन मैदान पर थे। अनुभवी अश्विन ने लांग ऑफ पर खेला और सिंगल लेकर टीम इंडिया को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। 

मैदान पर पहली बार कोहली की आंखों में आंसू

जीत के बाद, पूरी टीम मैदान पर पहुंच गई। कप्तान रोहित भी दौड़कर विराट के पास पहुंचे और खुशी से कोहली को गोद में उठा लिया और फिर गले मिलकर इस धमाकेदार जीत की बधाई दी।

इसके बाद विराट भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे। क्रिकेट फैंस मानते है कि विराट का इमोशनल होना आम बात नहीं है।

Brush Stroke

विराट कोहली को इस अंदाज़ में पहली बार ही देखा गया। यह कभी ना भूलने वाला पल था।

भारत-पाकिस्तान मैच और ऐसा रोमांच की सांसें रुक गईं। MCG स्टेडियम में 1 लाख और पूरी दुनिया में टीवी व डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर करीब 25 करोड़ दर्शकों ने यह नायाब मुकाबला देखा।