14 घंटे काम और ब्रेक में की तैयारी, IAS अक्षिता गुप्ता ने ऐसे क्रैक किया UPSC

Gray Frame Corner

चंडीगढ़ में जन्मी डॉ. अक्षिता गुप्ता के पिता पवन गुप्ता सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंचकूला में प्रिंसिपल हैं और उनकी मां मीना गुप्ता एक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मैथमेटिक्स की लेक्चरर हैं।

पंजाब कैडर की IAS अफसर अक्षिता गुप्ता ने साल 2020 में अपने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर ली। उनकी ऑल इंडिया 69रैंक थी।

White Frame Corner
White Frame Corner
White Frame Corner

अक्षिता IAS बनने से पहले एक हॉस्पिटल में डॉक्टर थीं। UPSC की तैयारी उन्होंने MBBS के थर्ड ईयर में ही शुरू कर दी थी और स्मार्ट स्ट्रेटजी अपनाते हुए UPSC मेन्स में ऑप्शनल के तौर पर मेडिकल साइंस सब्जेक्ट को रखा था।

उन्होंने UPSC की तैयारी अस्पताल में 14-14 घंटे की ड्यूटी के साथ की। जब भी 15-20 मिनट का ब्रेक मिलता था तब वह पढ़ाई कर लिया करती थीं।

इसके अलावा, एक बढ़िया स्टडी टेक्नीक अपनाते हुए उन्होंने अपने काम के साथ-साथ तैयारी के लिए मेडिसिन की किताबों से UPSC के सिलेबस से संबंधित पन्ने फाड़ लिए थे।

उन पन्नों को स्टेपल करके चैप्टर बना लिए। वह बताती हैं कि किताबों से पन्ने फाड़ना दर्दनाक तो था लेकिन पढ़ने के लिए यह करना ही था ताकि उन्हें हर चीज़ के नोट्स न बनाने पड़ें। इस ट्रिक से उन्हें काफी मदद मिली।

0218

Gray Frame Corner
Gray Frame Corner

वह बताती हैं कि प्रीलिम और मेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद इंटरव्यू के लिए उन्होंने कई मॉक टेस्ट दिए जिसका फायदा उनको इंटरव्यू के दौरान मिला।

White Frame Corner
White Frame Corner

इस तरह उन्होंने पहले ही प्रयास में तीनों परीक्षाओं (प्रीलिम, मेंस और इंटरव्यू) को बेहतर और स्मार्ट तैयारी से पास कर लिया।