इन पांच मसालों को आप अपने किचन गार्डन में उगा सकते हैं।  जानें गमले में इन्हें उगाने का सही तरीका

1.

हल्दी

Plant

सर्दियों में आपको बाज़ार में आसानी से कच्ची हल्दी की गांठ मिल जाएगी। हल्दी के पौधे को अच्छी धूप चाहिए होती है, इसलिए छत या बालकनी, जहाँ भी आप हल्दी लगाएं, ध्यान रहे कि वहाँ कम से कम 5-6 घंटे की अच्छी धूप मिले।

Yellow Leaf
Green Leaf

अदरक

Rounded Banner With Dots

2

Plant

इसके लिए थोड़ी पुरानी अदरक लें, जिसमें हल्की-हल्की जड़ें आ रही हों। इसे बढ़ने के लिए ज्यादा जगह की ज़रूरत होती है।   इसलिए बड़ा गमला लें। अदरक की उपज आने में 6 से 8 महीने तक का समय लग जाता है।

Yellow Leaf
Green Leaf
Rounded Banner With Dots

मिर्च

3

Green Leaf
Plant

मिर्च का पौधा उगाने के लिए आप पॉटिंग मिक्स में  मिर्च के बीज चारों तरफ छिड़क दें।  एक बार बीज अंकुरित हो जाएं फिर इसे अच्छी धूप में रख दें। 20 दिनों में मिर्ची का पौधा बड़ा हो जाएगा और करीब दो महीने में इसमें मिर्च उगने लगेंगी।  

Yellow Leaf
Green Leaf
Rounded Banner With Dots

तेजपत्ता

4

Green Leaf

यूं तो यह एक बड़ा पेड़ होता है, जिसे गर्म वातावरण पसंद है।  लेकिन अगर आपके घर में धूप अच्छी आती है और जगह भी काफी है, तो आप इसे बड़े ग्रो बैग में आराम से लगा सकते हैं। ये साल भर आपको पत्ते देता रहेगा। गर्मियों में इसे लगाना अच्छा होगा।

Yellow Leaf
Green Leaf
Rounded Banner With Dots

रोज़मेरी

5

Green Leaf
Plant

 इसके बीज आपको आसानी से बीज भंडार या ऑनलाइन  मिल जाएंगे।  इससे आपके गार्डन में एक अच्छी खुशबू तो आएगी ही, साथ ही इसके पत्तों में कई तरह के औषधीय गुण होने के कारण आपके घर की हवा भी शुद्ध हो जाएगी।

Yellow Leaf
Green Leaf