गर्मी के मौसम में एसी, कूलर का इस्तेमाल तो करना ही पड़ता है और फिर बढ़ी हुई बिजली का बिल भी भरना पड़ता है।

लेकिन बस कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं। तो आइए जानें कौन सी हैं वे बातें

1.  रेटिंग का रखें ध्यान

बिजली का बिल घटाने के लिए 5-स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस ही खरीदने चाहिए। क्योंकि 5-स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स कम बिजली खपत करते हैं। 

Green Bulb

2.  सही बल्ब का चयन

घर में ज्यादा से ज्यादा LED बल्ब इस्तेमाल करें, जो कम बिजली खपत करते हैं और दिन में अगर घर में पर्याप्त रोशनी है, तो बल्ब बंद ही रखें।

3.  10% तक ऐसे कम होगी खपत

 किसी इलेक्ट्रिक आइटम को यूज नहीं कर रहे, तो उसे स्वीच से ऑफ करें। रिमोट से बंद करने के बाद भी ये प्रोडक्ट्स बिजली का कुछ हिस्सा यूज करते हैं। इससे 10% तक बिजली बचा सकते हैं। 

Cross

अगर आप अभी भी पुराना डेस्कटॉप यूज करते हैं, तो बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है। इसे कम करने के लिए आपको लेटेस्ट डेस्कटॉप या फिर एक लैपटॉप पर स्विच कर लेना चाहिए।

4. 

पुराने समान को कहें बाय-बाय

5.  फ्रिज का भी रखें ध्यान

फ्रिज की सफाई करते रहें।  फ्रिज के दरवाजे का ध्यान रखें कि वह पूरी तरह से बंद है या नहीं और मौसम के हिसाब से इसकी कूलिंग को भी सेट करते रहें।