Red Section Separator

By Archana Dubey / April,24, 2022

कश्मीर में ये 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स हैं घूमने के लिए बेस्ट

Cream Section Separator

कश्मीर  हमेशा से ही देश  के साथ-साथ, विदेशों में रहनेवालों के लिए भी घूमने की पसंदीदा जगह रही है। 

Red Section Separator

तभी तो जहांगीर ने फारसी में कहा था, 'गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त।' 

इसका मतलब है 'अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं है।'

कश्मीर पर्यटन विभाग के मुताबिक, इस साल मार्च में कश्मीर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

पर्यटन

Red Section Separator

इस साल कश्मीर  में पिछले 10 सालों के मुकाबले, रिकॉर्ड करीब 1.8 लाख टुरिस्ट आए। 

यहां ज़रूर जाएं

तो चलिए आपको बताते हैं, कश्मीर की वे 5 जगहें, जो आपके ट्रिप को बना देंगी और भी मज़ेदार

नुब्रा घाटी

खूबसूरत  दृश्यों और सुकून  के अलावा, यहां के ठंडे रेगिस्तान में आप ऊंट की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं।

सोनमर्ग

यहां फैली फूलों की चादर और खूबसूरत नज़ारा देख बस यहीं रह जाने का मन होता है।

White Line
Red Section Separator

कुपवाड़ा

अपनी शहरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक लेकर यहां की शुद्ध हवा और खूबसूरत नज़ारे का आनंद ले सकते हैं।

कठुआ

इसे 'सुफियों का शहर' भी कहते हैं। जिन लोगों की इतिहास में रुचि है, उनके लिए तो यह जगह जन्नत है।

यहां आप स्नोइंग, स्कीइंग, ट्रेकिंग, स्नोबोर्डिंग जैसी कई मज़ेदार चीजें कर सकते हैं।

पुलवामा

White Line