देश में कृषि और किसानों के लिए चलाई जा रहीं ये योजनाएं

देश में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं। इनसे किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है और वे अच्छी फसल उगा पाते हैं।

इस योजना के माध्यम से किसान फसल की कटाई के बाद उसकी सही कीमत मिलने तक उसे सुरक्षित रख सकेंगे।

1. कृषि अवसंरचना कोष योजना

2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

छोटे और सीमान्त किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रति वर्ष 6 हज़ार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैंं।

3. किसान मानधन योजना

इस स्कीम में किसान 55 रुपये निवेश करके 60 की उम्र के बाद हर महीने तीन हज़ार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

इसके तहत किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान का भुगतान  किया जाता है।

5. परम्परागत कृषि विकास योजना

किसानों को जैविक खेती के लिए ₹50,000 प्रति हेक्टेयर 3 सालों के लिए आर्थिक सहायता।

6. ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ पहल

किसान इस योजना के अंतर्गत अपने खेतों में छोटे तालाब, सूक्ष्म सिंचाई के साधन, जैसे- फव्वारा (स्प्रिंकलर) सिंचाई, बूंद-बूंद सिंचाई (ड्रिप इरीगेशन) के उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।

7. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान

इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिये उचित मूल्य दिलाना है।

8. कृषि सिंचाई योजना

इस योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए उचित मात्रा में पानी और सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाती है।