ज़रा सोचिए बारिश का मौसम और बगीचे में ढेरों फूल खिले हुए कितने सुन्दर लगेंगे!

इसलिए गार्डनिंग करने वाले लोग बारिश के मौसम में ज्यादा बारिश गिरने से पहले ही कुछ पौधों को लगा लेते हैं।

तो चलिए जानें उनसे कि किन फूल के पौधों को कम देखभाल के साथ भी आराम से उगाया जा सकता है।

1

रेन लिली

आप बीज और बल्ब, दोनों से ही रेन लिली लगा सकते हैं। आप किसी भी मौसम में रेन लिली लगाएं, पर इस पर फूल बारिश के मौसम में ही आते हैं।

2

गुड़हल

आप किसी पौधे से कटिंग लाकर इसे लगा सकते हैं, गमले में सीधा लगाने पर भी डाली से जड़ निकलने में तकरीबन 20 दिन लग जाते हैं। तब तक इसे तेज़ धुप से बचाकर रखें और हर दिन थोड़ा-थोड़ा पानी देते रहें।

3

गुलमेहंदी

आप नर्सरी से इनके पौधे लाकर लगा सकते हैं। वहीं अगर आपको बीज से इसे उगाना हो, तो आप अप्रैल-मई में इसके बीज लगा सकते हैं, जिसके बाद अगस्त तक इसमें ढेरों फूल आने लगेंगे।

4

पोर्टुलाका

आप अपने आसपास कहीं पर उपलब्ध पोर्टुलाका के पौधों से कुछ कटिंग ले आएं और अपने घर में लगाएं।

5

कॉसमॉस

इसके पौधे को भी आप बीज से लगा सकते हैं।  लगभग 20-25 दिन में ये पौधे बड़े हो जायेंगे ।

6

ज़िन्निया फ्लावर

ज़िन्निया के बीज लगभग 7 से 10 दिनों में अंकुरित होने लगते हैं। पौधे को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए मिट्टी को नम रखें और जब बीज अंकुरित हो जाएं, तो ज़िन्निया के पौधों को धूप वाले स्थान पर रख दें।

7

सूरजमुखी

बरसात में सनफ्लावर के बीजों को मई से लेकर जुलाई के महीने तक लगाया जा सकता है। बीज रोपने के लगभग 60 दिनों के बाद सूरजमुखी के पौधे में फूल खिलने लगते हैं।