Dashed Trail
Plus

खूबसूरत नज़ारों और बेहतरीन एडवेंचर के लिए महाराष्ट्र के बेस्ट मॉनसून ट्रेक

विजापुर फोर्ट ट्रेक विसापुर फोर्ट एक पहाड़ी किला है, जो पुणे के विसापुर गांव में स्थित है। मानसून के सीजन में इस किले के आसपास का वातावरण और भी हरा-भरा हो जाता है, जो काफी सुंदर लगता है। बारिश के दौरान यहां ट्रेकिंग करना किसी रोमांच से कम नहीं।

राजमाची फोर्ट ट्रेक यह सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित बेहद शानदार ट्रेक्स में से एक है। यह किला उन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जो गहरी घाटियों, कैंपिंग, पगडंडियों, झरनों और प्राकृतिक नजारों के दीवाने हैं। बारिश के दिनों में यहां ट्रेकिंग करना एक शानदार अनुभव है।

लोहागढ़ फोर्ट ट्रेक लोहागढ़ का किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है। यह किला एक बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है और मानसून के दौरान यहां ट्रेकिंग करना बेहद रोमांचक है।

तोरना फोर्ट ट्रेक तोरना फोर्ट महाराष्ट्र के सबसे खास पर्यटन स्थलों में से एक है। पहाड़ी के उच्चतम बिंदु पर स्थित इस किले पर मानसून के दौरान ट्रेकिंग करना बेहद खास है, जिसका आनंद आप जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।

देवकुंड वॉटरफॉल ट्रेक देवकुंड वॉटरफॉल, मुंबई से करीब 140 किमी. की दूरी पर स्थित है, जो शहर के भीड़भाड़ से दूर एक शांत स्थान है। बारिश के दिनों में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है और ट्रेकिंग करना बेहद रोमांचक।