आपकी EV के लिए इस स्टार्टअप ने बनाया ख़ास चार्जर...

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर का ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर, चेन्नई बेस्ड स्टार्टअप Plugzmart ने एक ख़ास चार्जर बनाया है, जो लोकल को बढ़ावा देता है।

Cloud Banner

को-फाउंडर्स विवेक समयनाथन और राघवेंद्र रविचंद्रन ने EV के बढ़ते चलन को देखते हुए 2019 में कंपनी की शुरुआत की थी।

उनका मकसद था कि वे चीन से इम्पोर्ट होने वाले चार्जर को रीप्लेस कर देश में EV ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस दें।

Plugzmart ने मेड इन इंडिया, किफ़ायती और स्मार्ट EV चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है, जो ऐप के ज़रिए ग्राहक को ईवी चार्जिंग स्टेशन लोकेट करने, रिज़र्व करने, बैटरी की एनर्जी नापने, चार्जिंग का समय और पैटर्न जानने में भी मदद करता है।

इनके चार्जर केवल 40 मिनट में दो, तीन व चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में सक्षम हैं।

राघवेंद्र की कंपनी लगातार कम से कम दाम पर हाई क्वालिटी चार्जर बनाने की ओर काम कर रही है। स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए प्रोडक्ट और तकनीक पर मज़बूत पकड़ Plugzmart की ताकत हैं।

कंपनी का दावा है कि वे अपने ग्राहकों और पार्टनर्स की मदद व सपोर्ट से 2025 तक 10 लाख चार्जिंग पोर्ट्स पहुँचानेंगे।

2022 में इस ईवी चार्जर स्टार्टअप ने 3.63 करोड़ रुपये का फंड जुटाया, जिसका इस्तेमाल वे ज़्यादा से ज़्यादा चार्जर बनाने और अपनी टीम को बढ़ाने में कर रहे हैं, जिससे Plugzmart नई उचाइयों तक पहुँच सके।