न सीमेंट, न इंटें, पूरी तरह पत्थर से बना यह मंदिर है भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नमूना

भारत में, प्राचीन काल से ही मंदिरों में वास्तुकला का बेहतरीन इस्तेमाल देखा जा सकता है। इन्हीं में से एक है तेलंगाना का यादाद्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर!

इस विशाल मंदिर की भव्यता और सजावट देखकर आप हैरान रह जाएंगे...

यादाद्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के विशेष दरवाज़े में ही 125 किलो सोना लगा हुआ है।

यह मंदिर हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर यदाद्री में स्थित है और पूरी तरह पत्थर से बनाया गया है।

14 एकड़ में फैले इस मंदिर के पुनर्निर्माण में 1800 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं।

प्रसिद्ध फिल्म सेट डिज़ाइनर आनंद साई ने इस मंदिर का डिज़ाइन तैयार किया।

द्रविड़ काकतीय शिल्पकला पर बने इस मंदिर में 2.5 लाख काले ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर में सात 'गोपुरम' हैं, जो पत्थर से बने हैं।

4000 शिल्पकारों ने दिन-रात मेहनत करके यह मंदिर बनाया है। इसमें ऑटोमेटिक प्रसाद प्रोडक्शन सिस्टम लगा है।

कोरोना महामारी के चलते, पुनर्निमित 'श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर' का निर्माण पूरा होने में 4 साल लग गए।

लक्ष्मी नरसिंह मंदिर को इसकी सुंदरता के लिए दुनिया भर में सराहा जाता है।