Amazon Web Series दिखाएगी  Physics Wallah की  सच्ची कहानी

शिक्षक अलख पांडेय की एडटेक फर्म 'फिजिक्स वाला' इस साल देश की यूनिकार्न कंपनियों में शामिल हो गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्में अलख पांडेय ने जीवन में काफ़ी कठिनाइयां देखी हैं।

8वीं क्लास से ही उन्होंने परिवार को आर्थिक सहारा देने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।

और इस तरह, टीचिंग उनका प्यार और पैशन बन गया।

इसके बाद, इंजीनियर कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में 5000 रुपये महीने की सैलरी पर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।

वहां स्टूडेंट्स को अलख के पढ़ाने का तरीका काफ़ी पसंद आया और कोचिंग संथापक ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी।

2016 में अलख ने 'फिजिक्स वाला' नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया।

उनका चैनल स्टूडेंट्स को बढ़िया एजुकेशनल कंटेंट के ज़रिए IIT JEE, NEET जैसे कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी में मदद करता है।

2017 में उन्होंने जॉब छोड़कर यूट्यूब पर ही बच्चों को पढ़ाना शुरू किया।

कोरोना काल में जेईई-नीट की तैयारी कर रहे बच्चों की मुश्किलों को देखते हुए ऐप तैयार किया। बेहद कम फ़ीस पर उनको ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी।

2019 तक उनके चैनल के 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए। ऑनलाइन टीचिंग के बढ़ते चलन ने अलख को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सस्ते और अच्छे कोचिंग पैकेज देने के लिए बड़ी-बड़ी एडटेक कंपनियों के करोड़ों के जॉब ऑफर्स को भी रिजेक्ट कर दिया।

'फिजिक्स वाला' आज 6 मिलियन से ज़्यादा स्टूडेंट्स, 1500 से ज़्यादा टीचर्स और 350 करोड़ रुपए की इनकम के साथ टॉप एजुकेशन स्टार्टअप लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है।

अब Amazon अलख पांडेय के जीवन पर आधारित वेब सीरीज़ लेकर आया है, जिसका नाम उनकी कंपनी ‘Physics-Wallah’ के नाम पर रखा गया है।