Site icon The Better India – Hindi

पांच फुट की PVC पाइप में पांच किलो सब्जी उगा लेती हैं बिहार की सुनीता, आप भी सीखें तरीका

Vegetables garden in PVC pipe

शहर हो या गांव, आजकल जगह की कमी के कारण लोग पौधे लगाने से हिचकिचाते हैं। ऐसे में गार्डनिंग का शौक रखने वाले पौधे लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय खोज ही लेते हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन तरीका (vertical garden) खोजा है बिहार के छपरा की रहनेवाली सुनीता प्रसाद ने भी। 

कैसे आया PVC पाइप में सब्जियां उगाने का आईडिया?

द बेटर इंडिया से बात करते हुए सुनीता ने कहा, “मुझे शुरू से ही सब्जी उगाने का शौक़ रहा है। कोई भी बर्तन टूट जाता था, तो उसमें मिट्टी डालकर कुछ ना कुछ उसमें लगा देती थी। एक दिन मैं कबाड़ी वाले को सामान बेच रही थी। उसी दौरान मुझे उसकी साइकिल पर एक पाइप नजर आई, जिसे मैंने खरीद लिया और फिर उस पाइप को छत पर रख दिया। देखते ही देखते उसमें मिट्टी जम गई। उसके बाद उसमें घास भी निकल आई। यह देख मुझे लगा कि इसको उपयोग में लाया जा सकता है।”

बस, इस एक घटना के बाद तो सुनीता रुकी ही नहीं और आज वह PVC और बांस पर बने Vertical Garden में तकरीबन हर एक मौसमी सब्जियां उगाती हैं। उनकी छत पर आपको एक भी गमला नहीं दिखेगा बल्कि कई PVC पाइप और बांस दिखेंगे।  

दरअसल, जब उन्होंने पाइप में सब्जियां उगाने (Vertical Garden) में सफलता हासिल कर ली, तब उन्होंने बांस में भी मिट्टी भरके सब्जी उगाने का प्रयोग किया। 

सुनीता कहती हैं कि जब उन्होंने लोगों को PVC पाइप में सब्जियां उगाने को कहा, तो कई लोगों ने सिर्फ यह कहकर मना कर दिया कि यह बहुत महंगा है। इसलिए उन्होंने इसके एक विकल्प के रूप में बांस में vertical garden बनाया। इन दोनों ही तरीकों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। 

Sunita Prasad

कितना होगा खर्च?

कीमत की बात करें, तो पांच फुट के दो PVC पाइप की कीमत 1000 रुपये है। पांच फुट के एक पाइप में आप चार से पांच किस्मों की सब्जियां लगा सकते हैं।  

वहीं अगर आपको यह महंगा लग रहा है, तो सुनीता ने बांस का भी अच्छा विकल्प दिया है, जिसमें 10 से 20 रुपये के बांस को चार टुकड़ों में काट लें और फिर इसके चारो ओर प्लास्टिक लगा लें। इसे तैयार करने के लिए आपको सिर्फ 35 से 40 रुपये ही खर्च करने होंगे और एक अच्छा vertical garden तैयार हो जायेगा। 

आप अपने घर की बालकनी या छत पर जगह के अनुसार, पाइप ले सकते हैं। उनके घर में पांच फुट से लेकर 10 फुट तक के लम्बे पाइप में सब्जियां लगी हैं। इसमें हरी पत्तेदार सब्जियों से लेकर, कंद वाली सभी सब्जियां लग सकती हैं।  पाइप या बांस के प्लांटर (vertical garden) में वह वर्मीकम्पोस्ट और मिट्टी का उपयोग करती हैं। 

PVC पाइप में पौधे लगाने की तकनीक 

Vertical Garden

क्या क्या उगा सकते हैं PVC पाइप में?

Vegetable Garden In PVC Pine

सुनीता कहती हैं, “अब तो मैं इन पाइप्स में ही बैंगन, भिंडी, स्ट्रॉबेरी और गोभी तक उगाती हूँ। गोभी देखकर तो किसान विज्ञान केंद्र की एक अधिकारी अचरज में पड़ गईं। उन्हीं की सलाह पर मैंने इसकी प्रदर्शनी लगाई और मुझे ‘किसान अभिनव सम्मान’ मिला।”

उन्होंने कहा कि वर्टिकल खेती शुद्ध जैविक खेती होती है। लोग घर के किसी भी हिस्से में इसे कर सकते हैं। इससे हर आदमी कम से कम अपने खाने लायक सब्जी तो उगा ही सकता है। आज जो हम खा रहे हैं, उसमें केमिकल होता है। वर्टिकल खेती से उपजी सब्जियों से लोगों का स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा और पैसे भी बचेंगे। सुनीता चाहती हैं कि इस पद्धति को हर कोई अपनाए।

सुनीता के इस अभिनव प्रयोग के लिए मांझी स्थित किसान विज्ञान केंद्र ने उन्हें ‘अभिनव पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया। इतना ही नहीं उन्हें डीडी किसान के ‘महिला किसान अवॉर्ड शो’ में भी शामिल किया गया।
आप भी सुनीता की इस बेहतरीन तकनीक को अपनाकर अपने लिए एक अच्छा वर्टिकल गार्डन बना सकते हैं। 

वीडियो

संपादन -अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें- बिहार की सुनीता बाँस और पाइप में उगा रही हैं सब्जियाँ, मशरूम ने बनाया आत्मनिर्भर!

Exit mobile version