Site icon The Better India – Hindi

Grow Monstera: घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा यह पौधा, इसे उगाना भी है आसान

How to grow Monstera from cutting

मूल रूप से मध्य अमेरिका के रेन फॉरेस्ट से ताल्लुक रखने वाले मॉन्स्टेरा (Grow Monstera) को ‘स्प्लिट-लीफ फिलॉडेंड्रॉन’ के रूप में भी जाना जाता है। यह अक्सर जंगलों में बड़े पौधों के सहारे बढ़ता है। यह पौधा आकर्षक होने के साथ-साथ सदाबहार भी है। यह इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों में आराम से उग जाता है। यही वजह है कि इस पौधे को इंटीरियर डिजाइनर सबसे अधिक पसंद करते हैं।

हालांकि अगर आप इसे घर के अंदर उगाते हैं, तो इसकी लम्बाई दो से तीन फ़ीट ही होती है। वहीं बाहर ज्यादा जगह मिलने पर यह पौधा और ऊंचा हो सकता है। इसके पत्तों की डिज़ाइन के कारण इसे ‘स्विस चीज़’ भी कहा जाता है। इसकी पत्तियां चमकदार होती हैं, जो इसकी सबसे खूबसूरत बात है। 

लखनऊ में गार्डनिंग कर रहीं अंकिता राय कहती हैं, “मेरे कुछ पसंदीदा पौधों में से एक है मॉन्स्टेरा। क्योंकि यह अकेला एक पौधा ही कई पौधों का काम करता है। यह हमारे आस-पास हरियाली फैला देता है और इसे कटिंग से आसानी से उगाया (Grow Monstera) जा सकता है।

तो आइए अंकिता राय से जानते हैं इसकी देखभाल और इसे उगाने के सही तरीके के बारे मेंः

कैसे करें शुरुआत?

Monstera cutting

मॉन्स्टेरा उगाने (Grow Monstera) से जुड़ी जरूरी बातें 

मॉन्स्टेरा (Grow Monstera) को कटिंग से भी उगाया जा सकता है। इसके पौधे में पोथोस की तरह एरियल रूट्स निकलती हैं, जिससे नया पौधा बनाया जा सकता है। 

इन स्टेप्स को करें फॉलो

कैसे लगाएं पौधा?

Indoor plant: Monstera

तो देखा आपने इस खूबसूरत पौधे को लगाना कितना आसान है। अगर आपका गार्डन आपको खाली-खाली लग रहा है, तो नए साल की शुरुआत में इस पौधे को जरूर अपने घर में लगाएं। 

हैप्पी गार्डनिंग!

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें –Grow Pothos: न मिट्टी चाहिए, न धूप, बिना नखरे वाले इन पौधों को उगाना भी है उतना ही आसान

यदि आपको The Better India – Hindi की कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें या FacebookTwitter या Instagram पर संपर्क करें।

Exit mobile version