Site icon The Better India – Hindi

मार्च में बोइए इन सब्ज़ियों के बीज और मई में खाइये ताज़ा सब्ज़ियां

march vegetables

सभी सब्जियों की अपनी अलग प्रकृति होती है। इन्हें उगाने और कटाई करने का समय भी अलग-अलग होता है। कुछ सब्जियां ठंड के मौसम में अच्छी उगती हैं, तो कुछ गर्मियों में। मार्च के आते ही सर्दियों का मौसम भी लगभग चला ही गया है और गर्मियां शुरू हो गई हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग नई सब्जियां लगाने की तैयारी करते हैं। 

यह समय, गार्डन को नए फल-सब्जियों की बुआई के लिए तैयार करने का होता है। इसके लिए गमलों, ग्रो बैग्स और क्यारियों की मिट्टी की खुदाई कर, उसे बाहर निकालते हैं और एक-दो दिन धूप में रखा जाता है। इसके बाद, इसमें  गोबर की खाद, नीमखली, घर पर बनाई जैविक कचरे की खाद आदि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर, नई मिट्टी तैयार की जाती है। 

फिर इस मिट्टी को गमलों, ग्रो बैग्स या क्यारियों में भरकर, फल-सब्जियों के बीज और पौधे लगाए जाते हैं। सूरत में गार्डनिंग करनेवाली अनुपमा देसाई का कहना है कि आप इस समय शिमला मिर्च, अरबी, पेठा, करेला जैसी सब्जियां अपने गार्डन में आराम से लगा सकते हैं।  

तो चलिए जानें उनसे इन सब्जियों को लगाने का सही तरीका। 

1. पेठा (Ash Gourd)– सफेद पेठा बाहर से हरा और अंदर से सफेद होता है और इसे कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे एश गॉर्ड, विंटर मेलन या वैक्स गॉर्ड। किसी बीज भंडार से या ऑनलाइन भी आप इसके बीज खरीद सकते हैं। सफेद पेठा बेल पर लगता है, इसलिए आपको इसे बड़े आकार के गमले या बड़े आकर के ग्रो बैग में लगाना चाहिए, ताकि बेल की जड़ों को विकसित होने के लिए अच्छी जगह मिले। बीजों को सबसे पहले आप 10-12 घंटों के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इन्हें बोयें। 

2. शिमला मिर्च

शिमला मिर्च का पौधा आप आराम से घर के बीजों से ही लगा सकते हैं। आप बाजार से लाई हुई शिमला मिर्च के बीज को हल्दी के पानी की कोटिंग करके, धूप में सुखाकर बीज तैयार करें। 

3.अरबी

अरबी को भी आप गमलों में उगा सकते हैं और वह भी बाजार से लाई हुई अरबी से ही। इसके लिए, आपको अरबी की वह गांठे लेनी हैं, जिनमें बड निकली हुई हो। 

4.  करेला

‘करेला’ बेल पर लगने वाली सब्जी है। अगर आप चाहें, तो पहले करेले की पौध तैयार कर सकते हैं। इसके लिए, आप कोई भी प्लास्टिक का छोटा गिलास या छोटा गमला इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हैप्पी गार्डनिंग!

यह भी पढ़ें –फरवरी में बोएं इन 5 सब्जियों के बीज और शुरू करें गर्मियों के मौसम की तैयारी 

Exit mobile version