Site icon The Better India – Hindi

Grow Jackfruit: घर में लगाएं कटहल, इस तरह करें देखभाल

How to grow jackfruit plant from seeds

हम सभी जानते हैं कि कटहल से ब्लड सुगर लेवल कम होता है और यही वजह है कि इसे डायबिटीज के मरीज़ों के लिए बढ़िया माना जाता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक कटहल से ग्लाइकोसिलेटड हीमोग्लोबिन, FBG और PPG कम होता है। इसलिए कटहल को नियमित डाइट में लेना कारगर है। हालांकि, हमारे देश में कटहल को लेकर अभी भी ज्यादा जागरूकता नहीं है। लेकिन बाहर के देशों में कटहल को सुपरफ़ूड माना जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने घर में कटहल का पौधा लगा सकते हैं। 

अगर आपके घर में खुली या कच्ची जगह है तो आप वहां कटहल का पौधा लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके घर के आंगन में कोई खुली या कच्ची जगह नहीं है तो आप अपने घर की छत पर बड़े कंटेनर या ग्रो बैग में भी कटहल का पेड़ लगा सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले अभिजीत प्रजापति पिछले कई सालों से बागवानी कर रहे हैं। अभिजीत पेशे से शिक्षक हैं और अपने शौक के लिए बागवानी करते हैं। उन्होंने अपने घर में फल-सब्जियों के तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाए हुए हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। 

अभिजीत ने द बेटर इंडिया को बताया, “कटहल का पौधा बीज, कटिंग या फिर नर्सरी से लाए पौधे से लगाया जा सकता है। बीज और कटिंग से लगाने पर पौधे को विकसित होने में समय लगता है। लेकिन अगर आप नर्सरी से पौधे खरीदते हैं और इसकी सही देखभाल करते हैं तो यह विकसित होने में कम समय लेता है।” उन्होंने बताया कि अगर आप बीज से कटहल लगाना चाहते हैं तो बाजार से अच्छा पका हुआ कटहल खरीदकर लाएं और इसके बीजों को फेंकने की बजाय बो दें। 

अभिजीत प्रजापति

उन्होंने कहा, “अगर आप बीज से कटहल का पौधा लगा रहे हैं तो इस पर फल आने में लगभग सात साल का समय लग सकता है। लेकिन अगर नर्सरी से ग्राफ्टेड पौधा लाकर लगाया जाए तो इससे आपको लगभग तीन साल में ही फल मिलने लगते हैं।” 

इस तरह से लगाएं कटहल 

कटहल का पेड़ काफी तेजी से बढ़ता है, ऐसे में अच्छा होगा अगर आप पौधे को बड़े आकार के मजबूत कंटेनर जैसे किसी ड्रम में या फिर बड़े ग्रो बैग में लगाएं। कटहल के पेड़ को अच्छी धूप चाहिए होती है। इसलिए पौधे को ऐसी जगह लगाएं, जहां पर कम से कम छह से सात घंटे धूप आती हो। 

कटहल के बीज (साभार: अभिजीत)

अभिजीत कहते हैं कि अगर आपने बीज लगाया है तो लगभग एक हफ्ते में यह अंकुरित हो जाता है। लेकिन कटिंग को विकसित होने में एक महीने से ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए धैर्य रखें और पौधे की देखभाल करते रहें। 

कटहल के पौधे (साभार: अभिजीत)

अभिजीत का कहना है कि कटहल के पौधे को पूरा विकसित होने में समय लगता है। इसलिए सबसे बड़ी चीज है कि आप लगातार पौधे की देखभाल करते रहें। क्योंकि जब इस पर फल आएंगे तो आपको अपनी यह मेहनत सफल लगेगी। इसलिए देर किस बात की, आज से ही करें अपने घर में कटहल के पौधे लगाने की प्लानिंग। 

हैप्पी गार्डनिंग! 

संपादन- जी एन झा

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: Growing Muskmelon: इस आसान तरीके से घर पर उगाएं मीठे और रसीले खरबूजे

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version