Site icon The Better India – Hindi

सितम्बर के महीने में लगाएं ये बीज और ठंड में खाएं घर की ताज़ी सब्जियां

Seed to sow in September month

सभी सब्जियों की अपनी अलग प्रकृति और ख़ासियत होती है। इन्हें उगाने और कटाई का समय भी अलग-अलग होता है। कुछ सब्जियां ठंड के मौसम में अच्छी उगती हैं, तो कुछ गर्मियों में। ऐसे में, अगर पौधों को उनकी प्रकृति के हिसाब से लगाया जाए, तो उनका स्वाद और उपज दोनों अच्छे होते हैं। होम गार्डन में भी आपको मौसम के हिसाब से सब्जियां लगानी चाहिए।   

फ़िलहाल गर्मियों के मौसम की सभी सब्जियों की कटाई हो गई है और कुछ महीनों में सर्दियों का मौसम आ जाएगा। ऐसे में टेरेस गार्डन से जुड़े लोग अभी से ठंड के मौसम में उगने वाली सब्जियों की तैयारी में लग जाते हैं।  इस महीने में बीज बोकर पौधे तैयार किए जाते हैं और फिर उन्हें बड़े गमलों और ग्रो बैग्स में लगाया जाता है। तकरीबन दो-तीन महीने बाद, सर्दियों में आपको अपने गार्डन से अच्छी उपज मिलने लगती है।   

सूरत में होम गार्डनिंग और टेरेस गार्डन वर्कशॉप ऑर्गेनाइज़ करने वाली, अनुपमा देसाई से जानें कि कौनसी सब्जियां हैं, जिसके बीजों को सितम्बर के महीने में लगाना चाहिए।   

अनुपमा ने बताया, “सामान्य तौर पर सितम्बर से मौसम में नमी होने लगती है और तापमान भी कम होता है। इस तापमान में कई फूलों और सब्जियों के बीज लगाए जा सकते हैं। हालांकि, सभी जगहों का अलग-अलग तापमान होता है, उसी के अनुसार बीज रोपने चाहिए। जैसे मटर के पौधे ठंड में ही उगते हैं, लेकिन गुजरात का तापमान इसके लिए सही नहीं,  इसलिए हम इसे नहीं उगाते। लेकिन यहां गाजर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, ब्रॉकली, हरी मिर्च, मूली, बैंगन, टमाटर आदि के बीज को सितम्बर में रोपने से आपको नवम्बर, दिसम्बर तक आराम से उपज मिल जाएगी।”  

 आज अनुपमा हमें फूलगोभी, गाजर, शिमला मिर्च, और टमाटर के बीज रोपने की विधि बता रही हैं।  

 फूलगोभी का पौधा लगाना 

फूलगोभी और ब्रॉकली दोनों ही समान तरीके से लगाई जा सकती हैं, इसके लिए आपको बाजार से बीज लाने होंगे। अगर आपके पास घर पर बीज मौजूद हैं, तो इसे ट्राइकोडर्मा पाउडर में या हल्दी के पानी की कोटिंग देकर तैयार कर सकते हैं। बीज से फूलगोभी की अलग-अलग वराइटी आप लगा सकते हैं। 

नोट- कीड़े आदि से बचाव के लिए आप जैविक कीटनाशक, नीम की खली या  गाय के दूध का छिड़काव करते रहें। 

गाजर का पौधा लगाना 

गाजर ठण्ड में खाई जाने वाली सबसे पसंदीदा सब्जी है। घर पर गाजर उगाने के लिए, आप इनके बीजों को सितम्बर के महीने में ही लगाएं। ज्यादा गर्मी में गाजर के पौधे अच्छे नहीं उगते, इसलिए जैसे ही मौसम थोड़ा ठंडा हो जाए,  बीज रोप देने चाहिए। 

चूँकि यह एक कंद है, इसलिए इसके बीज को सीधे उसी गमले में लगाएं जहां आपको इसे उगाना है। गाजर के बीज साइज में काफी छोटे होते हैं। इसलिए इसे लगते समय ध्यान दें कि ऊपर से ज्यादा मिट्टी या पानी न डालें। 

इसे बड़े गोल गमलों या कंटेनर्स में भी उगाया जा सकता है। 18 इंच की चौड़ाई वाले या कम से कम 1 फुट की गहराई वाले कंटेनर का उपयोग करें। इन्हें ग्रो बैग में भी लगाया जा सकता है। 

टमाटर का पौधा लगाना 

टमाटर के बीज आपको घर से मिल जाएंगे। इसे आप सुखाकर हल्दी की कोटिंग करके लगा सकते हैं। अगर आप बाहर से बीज ला रहे  हैं, तो ध्यान दें कि बीज ज्यादा पुराने न हों। आप टमाटर के छोटे-छोटे पौधे बोतल या छोटे कंटेनर में भी लगा सकते हैं। लेकिन अगर आप बड़ा पौधा और ज्यादा उपज चाहते हैं, तो इसे इस तरह से लगाएं- 

शिमला मिर्च का पौधा लगाना 

शिमला मिर्च या मिर्च का पौधा आप आराम से घर के बीजों से ही लगा सकते हैं। आप बाजार से लाई हुई शिमला मिर्च के बीज को हल्दी के पानी की कोटिंग करके, धूप में सुखाकर बीज तैयार करें। पॉटिंग मिक्स और बीज रोपने का तरीका टमाटर के पौधे जैसा ही है। लेकिन अनुपमा बताती हैं कि किसी भी मिर्च के बीज को अंकुरित होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। वहीं, इसके पौधे में पानी की जरूरत कम होती है, तो आप एक दिन छोड़कर पानी दें। मिर्च के पौधे में पत्तियां पीली होने लगती हैं। जो सामान्य रूप से फंगस के कारण होता है। इसके लिए आप पानी का ध्यान रखें और साथ ही शाम के समय दूध व पानी के मिश्रण का छिड़काव करते रहें। 

इन सभी पौधों  को आप अच्छी सूरज की रोशनी में रखें। 

तो आप भी इस महीने कुछ एक पौधे जरूर लगाएं। ताकि ठंड आते-आते, आपको घर की ताज़ी सब्जियां खाने को मिलें। ज्यादा जानकारी के लिए आप अनुपमा से यहां 9427111881 संपर्क कर सकते हैं। 

हैप्पी गार्डनिंग!

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बीचों-बीच एक मकान, जहाँ है जंगल जैसा सुकून, बसते हैं पंछी और हंसती है प्रकृति

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version