Site icon The Better India – Hindi

तुलसी से लेकर चेरी टोमैटो तक: नागपुर की सिमरन से जानें घर पर औषधीय पौधे उगाने के तरीके! 

स्वस्थ्य जीवन के लिए औषधीय पौधों का खास महत्व है। भोजन में तुलसी, रोजमेरी, अजमोद, हरा लहसुन और चेरी टोमैटो जैसे औषधीय गुण वाले पौधों का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें हर कोई अपने घर में भी उगा सकता है और जब खाने का मन हो तो बगीचे से तोड़कर इनका उपयोग कर सकता है, लेकिन यदि आपको लगता है कि इन पौधों को उगाना मुश्किल है तो सिमरन दुआ आपकी मुश्किल आसान कर रही हैं।

द बेटर इंडिया ने नागपुर की एक उद्यमी सिमरन से संपर्क किया जो अपने घर में औषधीय पौधे उगाती हैं और इसमें दिलचस्पी रखने वाले लोगों को इनडोर बागवानी सिखाती हैं।

यहां वह कुछ उपयोगी टिप्स बता रही हैं!

अपने बगीचे में औषधीय पौधे उगाने के सरल उपाय

Image Sources: (L) PickPik and (R) WallpaperFlare

पौधों की देखभाल के लिए विशेष टिप्स

प्रत्येक पौधे की अपनी आवश्यकताएं होती हैं, सिमरन पौधों को हरा भरा बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स बता रही हैं।

उदाहरण के लिए, यदि आपका पौधा सामान्य धूप मिलने के बावजूद कमजोर हो रहा है तो इसे छाये में रख दें। अगर पौधा पर्याप्त पानी नहीं सोख रहा है तो कम पानी दें। 

बागवानी की शौकीन सिमरन कहती हैं, “हर पौधा अनोखा होता है और इसके लिए आपको धैर्य रखना पड़ सकता है। इसलिए, अपने पौधों की जरूरतों को समझें और उसके अनुसार रणनीति बनाएं।

यह भी पढ़ें: बेटी की बीमारी ने बदली सोच, फैशन इंडस्ट्री में सुनहरा करियर छोड़, गाँव में करने लगे प्राकृतिक खेती!

अगली बार जब आपको हेल्दी सलाद खाने का मन करे तो अपने बगीचे में लगाए औषधीय पौधों की पत्तियों का इस्तेमाल करें।

कवर फोटो: सिमरन दुआ

मूल लेख: तन्वी पटेल


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version