Site icon The Better India – Hindi

इस तरह उगाएं एलोवेरा का पौधा और जेल से लेकर जूस तक सबकुछ बनाएं घर पर

आजकल कई लोग छोटी-मोटी बिमारियों और कॉस्मेटिक के लिए भी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं। प्रकृति में ऐसे कई औषधीय पौधे हैं, जिनका उपयोग अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया जाता है। ऐसा ही एक बेहद उपयोगी पौधा है- एलोवेरा। छोटा सा पौधा आपको अनेक लाभ पहुंचा सकता है। फिर चाहे वजन कम करना हो या फिर त्‍वचा का सौंदर्य बढ़ाना हो, एलोवेरा हर तरह से शरीर को लाभ पहुंचाता है। इतना ही नहीं यह आपके गार्डन की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देता है।

देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इसे घृतकुमारी, ग्वारपाठा, घीग्वार जैसे नामों से जाना जाता है।आमतौर पर लोग इसके जेल और जूस का बहुत इस्‍तेमाल करते हैं। हालांकि यह दोनों ही चीजें बाजार में आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन अगर आप घर पर ही एलोवेरा का पौधा लगा लें तो फ्री में इसका लाभ उठा सकते हैं। 

सूरत में होम गार्डनिंग करनेवाली जागृति पटेल भी अपने बालों और त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं। वह कहती हैं, “इसे उगाना बेहद आसान है और एक बार उगने के बाद एक एलोवरा का पौधा कई पौधे बना लेता है।”

कैसे लगाएं एलोवेरा का पौधा

वह बताती हैं कि एलोवेरा एक ड्राई पौधा है। इसमें पानी से अधिक सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। इसके लिए 8-10 घंटे की धूप बहुत जरूरी है। लेकिन आवश्यकता से अधिक धूप भी इसकी पत्तियों को जला देती है। जब आपको इसकी पत्तियों का रंग भूरा या पीला दिखने लगे, तो इसे धूप से हटा दें। 

एलोवेरा के पौधे में अधिक पानी न डालें इससे यह सड़ने लगता है। आप चाहे तो नर्सरी से इसका पौधा लाकर लगाएं या किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर में उगे एलोवेरा के पौधे से पत्ते को काटकर भी इसे प्रोपगेट किया जा सकता है।

पत्ते से इसे प्रोपगेट करने का तरीका 

जागृति ने बताया कि इसमें ज्यादा पानी न डालें बस उतना ही पानी डालें जिससे मिट्टी की नमी बनी रहे। फिर सालभर इसमें नए-नए पत्ते आते रहेंगे।

इस पौधे से आप, अपने गार्डन की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ, अपने रोजमर्रा में इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एलोवेरा के जूस का सेवन काफी सेहतमंद माना जाता है। 

जागृति एलोवेरा के पत्तों का उपयोग नियमित रूप से अपने बालों और त्वचा के लिए करती हैं। इसकी पत्तियों से निकले जेल को डायरेक्ट ही इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, जेल तैयार करके रख भी सकते हैं और कुछ दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।  

जेल बनाने का तरीका

जेल बनाने के लिए एलोवेरा के पौधे से सबसे मोटी पत्ती चुनें।  क्योंकि इसमें सक्रिय तत्व अधिक मात्रा में मौजूद होंगे।

बालों के लिए एलोवेरा पैक बनाने का तरीका 

एलोवेरा जूस बनाने का तरीका 

आप चाहें तो एलोवेरा के पत्ते से निकाले गए जूस को फ्रिज में भी रख सकते हैं।  अगर आपने अब तक घर में एलोवेरा का पौधा नहीं लगाया, तो आज ही इसे लगाएं और इसका उपयोग भी करें। 

हैप्पी गार्डनिंग!

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ेंः Growing Hibiscus: खूबसूरत फूलों वाले इस पौधे को आसानी से लगा सकते हैं अपने घर में

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। 

Exit mobile version