Site icon The Better India – Hindi

SBI SO Recruitment 2020: 400 वेकैंसी, 99 लाख तक वेतन, चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं!

sbi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रबंधकीय से लेकर कार्यकारी पदों पर 400 से अधिक स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । विभिन्न शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। 

कैसे करें आवेदन 

चयन प्रक्रिया 

द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर, साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 

आवश्यक दस्तावेज़ 

वैल्थ मैनेजमेंट बिज़नस यूनिट के लिए अनुबंध आधार पर एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी /Specialist Cadre Officers In SBI On Contract Basis For Wealth Management Business Unit 

पदों की संख्या : 64

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

नियमित व अनुबंध के आधार पर एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी (Specialist Cadre Officers In SBI On Regular and Contract Basis)

पदों की संख्या : 7

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से 2 वर्ष के नियमित पाठ्यक्रम द्वारा सीए/एमबीए/सीएमए/एसीएस/ मैनेजमेंट में पीजीडीएम या पीजी ।

फ़ाइनेंस में स्पेशलाइज़ेशन को प्राथमिकता दी जाएगी। 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें  

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी :मुख्य अधिकारी (सुरक्षा) / Specialist Cadre Officers In SBI: Chief Officer (Security)

पदों की संख्या : 1

योग्यता :उम्मीदवार सेना में ब्रिगडियर या उसके ऊपर के पद पर सेवा दे चुका होना चाहिए  या नौसेना/वायुसेना में समान रैंक होना चाहिए या आईजी रैंक का पुलिस अधिकारी होना चाहिए या परमिलिटरी सेवाओं में समान रैंक होना चाहिए। ऑफिसर को 1 अप्रैल 2020 के पहले मुक्त / सेवानिवृत होना चाहिए। 

सशस्त्र अधिकारी को प्राथमिकता दी जाएगी। 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें. 

उप प्रबन्धक (आईएस ऑडिट)/Deputy Manager (IS Audit) 

पदों की संख्या : 8

योग्यता : बेसिक : सूचना प्रोद्योगिकी(आईटी) / कम्प्युटर साइन्स/कम्प्युटर एप्लिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटशन में बीई/बीटेक न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ  

अनिवार्य : सीआईएसए (CISA) सेर्टिफिकेशन 

कार्य अनुभव : आईएस/आईटी ऑडिट, इन्फॉर्मेशन सेक्युरीटि सर्विसेस/ आईएस कनसल्टिंग देने वाले फ़र्म/ कॉर्पोरेट में योग्यता के बाद न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें.

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी (अनुबंध और नियमित)/Specialist Cadre Officers In SBI: Contract & Regular

पदों की संख्या : 2

योग्यता :

2 वर्ष का फुल टाइम एमबीए/पीजीडीएम या समकक्ष मैनेजमेंट डिग्री।  

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

बैंकिंग सुपरवायज़री स्पेशलिस्ट के आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें , और   मैनेजर एनीटाइम चैनल के लिए यहाँ क्लिक करें .

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी : कार्यकारी अधिकारी/ Specialist Cadre Officers In SBI: Executives

पदों की संख्या : 326

योग्यता :

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें .

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी : सीनियर एक्सेक्युटिव /Specialist Cadre Officers In SBI: Senior Executive 

पदों की संख्या : 6

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी : संकाय, स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, कोलकता /Specialist Cadre Officers: Faculty, State Bank Institute of Leadership, Kolkata

पदों की संख्या : 3

योग्यता :

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें .

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर : मैनेजर /Specialist Cadre Officers: Managers 

पदों की संख्या : 9

योग्यता :

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट /SME Credit Analyst

पदों की संख्या : 20

योग्यता :  सीए / एमबीए(फ़ाइनेंस)/ पीजीडीएम (फ़ाइनेंस)/ पीजीडीबीएम (फ़ाइनेंस) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री। 

योग्यता के बाद बैंक/ एनबीएफ़सी / पीएसयू/ एफ़आई/ क्रेडिट रेटिंग एजन्सी में तीन वर्ष का कार्य अनुभव। 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – Cyber Attack: इन सुझावों को अपनाकर रह सकते हैं सुरक्षित!

Exit mobile version