Site icon The Better India – Hindi

पुणे: Covid-19 मरीज़ों के लिए, प्लाज़्मा डोनर व ब्लड बैंक के फोन नंबर

Plasma Donors

देशभर में कोरोना के रोजाना लाखों केसेज सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में इन केसेज की संख्या सबसे अधिक है, जहाँ हर दिन 60 हजार से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। राज्य में सबसे ज़्यादा कोरोना के मरीज पुणे में हैं। जिनकी संख्या रोजाना 12 हजार को पार कर चुकी है। कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण के चलते, गंभीर मरीज़ों को बचाने के लिए प्लाज्मा डोनर (Plasma Donors) की भी मांग बढ़ गई है।

पुणे में यदि किसी मरीज़ को प्लाज़्मा की ज़रूरत हो, तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं –

पुणे के प्लाज्मा बैंक

कांटेक्ट नंबर: 9623311500

कांटेक्ट नंबर: 020-66099727

कांटेक्ट नंबर: 9673399497

कांटेक्ट नंबर: 020-24444502

कांटेक्ट नंबर: 020 27421179

कांटेक्ट नंबर: 020 -67332389

कांटेक्ट नंबर: 020-27462000

कांटेक्ट नंबर: 8329534210

कांटेक्ट नंबर: 020-66037324

कांटेक्ट नंबर: 020-2612-8000

यहाँ दिए गए सभी ब्लड बैंक में प्लाज्मा की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन, प्लाज्मा की मांग तेजी से बढ़ने के कारण, कई बार मरीजों को डोनर मिलने तक, प्लाज्मा के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है। नीचे हम कुछ नंबर साझा कर रहे हैं, जिनसे आपको प्लाज्मा डोनर्स की जानकारी मिल सकती है।

‘ऐक्शन फॉर पुणे डेवलपमेंट’ (Action for Pune Development)

कांटेक्ट नंबर: +919657610008, +918551000082

एपीडी’ एनजीओ ने प्लाज्मा दान करने वाले लोगों की एक ऑनलाइन डायरेक्टरी तैयार की है। जिससे वे कोरोना के मरीजों को प्लाज्मा की सुविधा उपलब्ध करा सकें। प्लाज्मा डोनर यहाँ ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

‘वन्दे मातरम प्लाज्मा डोनेशन कॉल सेंटर’ (Vande Mataram Plasma Donation Call Centre)

कांटेक्ट नंबर: 8329767084, 9168999958

इस प्लाज्मा डोनेशन कॉल सेंटर के द्वारा कोरोना मरीजों के लिए, प्लाज्मा डोनर की व्यवस्था की जाती है।

‘हेल्प राइडर्स, पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन’ (Help Riders in Pune Municipal Corporation)

कांटेक्ट नंबर: 9970802999, 9960227894, 9890523821

‘हेल्प राइडर्स’ कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनर के अलावा, दवाइयां तथा कोविड बेड की भी व्यवस्था करने का प्रयास करते हैं।

‘पुणे डिविजनल कमिश्नर ऑफिस’ (Pune Divisional Commissioner Office)

पुणे डिविजनल कमिश्नर ऑफिस’ की एक ऑनलाइन पहल के अंतर्गत, कोविड मरीज या उनके परिजन प्लाज्मा लेने के लिए, यहाँ ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं तथा प्लाज्मा दान भी कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए सभी नंबरों को हमारी टीम द्वारा वेरीफाई किया गया है। हमारी अपील है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं। साथ ही, वैसे लोग जो करोना से ठीक हो चुके हैं, संक्रमित मरीजों के लिए संबंधित अस्पतालों में प्लाज्मा दान करें।

इसी कड़ी में, हम आगे और भी कई शहरों के प्लाज्मा बैंक की जानकारियां, आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: मुंबई: Covid-19 मरीज़ों के लिए, प्लाज़्मा डोनर व ब्लड बैंक के फोन नंबर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors

Exit mobile version