Site icon The Better India – Hindi

नागपुर: Covid-19 मरीज़ों के लिए, प्लाज़्मा डोनर व ब्लड बैंक के फोन नंबर

Plasma Donors

दुनियाभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहाँ लगभग हर राज्य में, कोरोना के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं, जिनकी संख्या 40 लाख को पार कर चुकी है। वहीं, राज्य के नागपुर शहर में रोजाना लगभग आठ हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में, शहर में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए, प्लाज़्मा डोनर (Plasma Donors) की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

नागपुर में यदि किसी मरीज़ को प्लाज़्मा की ज़रूरत हो, तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं –

नागपुर के प्लाज़्मा बैंक

कांटेक्ट नंबर: 0712-2231660

कांटेक्ट नंबर: 0712-2528292

कांटेक्ट नंबर: 9011981777

कांटेक्ट नंबर: 0712-6636666

कांटेक्ट नंबर: 0712-2728622

ऊपर दिए गए सभी ब्लड बैंक में प्लाज़्मा की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन, प्लाज़्मा की मांग अधिक होने के कारण, कई बार कोरोना से संक्रमित मरीजों को डोनर मिलने तक, प्लाज़्मा के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है। नीचे हम कुछ वेबसाइट लिंक्स आपसे साझा कर रहे हैं। जहाँ आप प्लाज़्मा की सुविधा लेने और प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।   

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

कोविड प्लाज़्मा रिक्वेस्ट

प्लाज़्मा डोनर रजिस्ट्रेशन

प्लाज़्मा की बढ़ती मांग को देखते हुए कई संगठनों के लोग, प्लाज़्मा डोनर की व्यवस्था करने के लिए आगे आये हैं। जिनमें नागपुर रोटरी क्लब के कुछ लोग मुख्य तौर पर कोरोना के मरीजों के लिए, प्लाज़्मा डोनर की व्यवस्था करने में लगातार जुटे हुए हैं। 

क्लब के सदस्य प्रशिष चर्डे का कहना है कि क्लब द्वारा सक्रिय रूप से, जरूरतमंद मरीजों के लिए प्लाज़्मा डोनर की व्यवस्था की जा रही है। इन लोगों ने प्लाज़्मा डोनर की व्यवस्था के लिए अपने आपातकाल हेल्पलाइन नंबर साझा किये हैं। प्रशिष ने बताया की उनके सभी फ़ोन नंबर काम कर रहे हैं। अगर किसी नंबर पर कॉल न लगे, तो मरीज तथा उनके परिजन बाकी के नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया, “हमारे नंबरों पर हर दिन 100 से ज्यादा कॉल आती हैं। हमसे जहाँ तक संभव होता है, हम लोगों की मदद करते हैं।” इनके आपातकाल हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं –

ऊपर दिए गए सभी नंबर हमारी टीम द्वारा वेरीफाई किये गए हैं। हमारी अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं। साथ ही, वैसे लोग जो करोना से ठीक हो चुके हैं, संक्रमित मरीजों के लिए संबंधित अस्पतालों में प्लाज़्मा दान करें।

इसी कड़ी में, हम आगे और भी कई शहरों के प्लाज़्मा बैंक की जानकारियां, आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: पुणे: Covid-19 मरीज़ों के लिए, प्लाज़्मा डोनर व ब्लड बैंक के फोन नंबर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors Plasma Donors

Exit mobile version