Site icon The Better India – Hindi

घर को सजाना इतना भी महंगा नहीं, होम डेकॉर ब्लॉगर दिशा से सीखें कुछ आसान DIY

diy home decor

जब भी हम कोई सुंदर पेंटिंग या होम डेकॉर की दुकान पर सामान देखते हैं, तो उसे खरीदकर अपने घर में सजाने का मन कर जाता है। लेकिन अक्सर ये सजावटी सामान बहुत महंगे होते हैं, इसलिए हम इन्हें खरीद नहीं पाते। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इन महंगी चीजों के बिना आपका घर सुंदर नहीं लग सकता। 

अगर आप थोड़े से भी रचनात्मक हैं, तो आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना, अपने घर को बड़े आराम से सजा सकते हैं। वैसे भी हमें बचपन से ही वेस्ट से बेस्ट बनाना सिखाया जाता है। वहीं, कई घरों में बच्चों को पेंटिंग, एम्ब्रॉयडरी आदि भी सिखाई जाती है। पुणे की रहनेवाली दिशा दुबे को भी बचपन से ही, इस तरह की एक्टिविटी करने का बहुत शौक़ था। घर सजाना,  नई-नई तरह की पेंटिंग करना, उन्हें हमेशा से अच्छा लगता था। आज वह अपने शौक़ को ही अपना काम बनाकर लोगों को घर सजाने के नुस्ख़े देती हैं। साथ ही, वह इससे घर बैठे-बैठे अच्छे-खासे पैसे भी कमा रही हैं। 

द बेटर इंडिया से बात करते हुए दिशा बताती हैं कि बचपन में, उनकी माँ ने उन्हें छोटे-छोटे DIY और पेंटिंग्स बनाना सिखाया। जब भी खाली समय मिलता, वह कुछ न कुछ बनाती रहती थीं। आज उनके बनाए बेहतरीन DIY और बजट में घर को सजाने की तकनीक, कई लोगों को पसंद आती है। यही कारण है कि सोशल मीडिया में आज लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। साथ ही, कई बड़े-बड़े ब्रांड को भी वह अपने चैनल से प्रमोट करती हैं। 

DIY से सजाया घर 

तक़रीबन 10 साल पहले दिशा पुणे के अपने नए घर में शिफ्ट हुई थीं। तभी उन्होंने फैसला किया कि वह इस घर का इंटीरियर खुद ही डिज़ाइन करेंगी। उन्होंने एक-एक करके अपने डाइनिंग एरिया, लिविंग रूम और बैडरूम आदि को डिज़ाइन किया। हालांकि, वह इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपनी रचनात्मकता का उपयोग किया। वह बताती हैं, “मैंने देश के अलग-अलग प्रदेशों की पेंटिंग जैसे-मधुबनी, वारली, पटचित्र,  कलमकारी,  तंजौर आदि के छोटे-छोटे फ्रेम बनाकर, अपने लिविंग रूम में लगाए और इसे लिटिल इंडिया का नाम दिया।”

चूँकि उनका बेटा छोटा था, तो वह बाहर नौकरी करने नहीं जा सकती थीं। इसलिए उन्होंने होम डेकॉर से जुड़ी टिप्स पर ब्लॉग लिखना शुरू किया। साथ ,ही उन्होंने घर में पड़े बेकार न्यूज़ पेपर, कार्ड बोर्ड, प्लास्टिक की बोतल आदि से कुछ DIY भी तैयार किए। साल 2016 में, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर DIY के वीडियोज़ डालना शुरू किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद, उन्होंने कम बजट में अपने डाइनिंग एरिया और बेटे के कमरे का मेकओवर किया। दिशा बताती हैं, “घर को नया लुक देने के लिए मैं इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर के काम भी खुद ही करने की कोशिश करती हूँ। मैंने अपने बेटे के रूम में लकड़ी का पेड़ बनाकर, उसे एक सुंदर बुक शेल्फ का रूप दिया। जो दिखने में तो कमाल का था ही, साथ ही बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बन गया।”

शौक को बनाया काम 

इसके अलावा, दिशा को पौधों का भी बड़ा शौक़ है। पौधे लगाने के लिए वह महंगे गमले बाजार से नहीं लातीं, बल्कि घर के पुराने डिब्बों को रीसायकल करके, सुंदर डिज़ाइन बनाकर प्लांटर तैयार करती हैं। पुराने अखबार से लैंप या टेबल के लिए कोस्टर तैयार करना हो, पुराने टायर से बालकनी के लिए स्टूल या फिर झाड़ू की डंडियों से रस्टिक लुक वाला वॉल-पीस,  दिशा हमेशा कुछ न कुछ नया करती ही रहती हैं। वह बताती हैं, “जब भी मैं अपने घर के किसी भाग का मेकओवर करती हूँ, तो मैं कोशिश करती हूँ कि उसमें घर में मौजूद सामान का ही इस्तेमाल करूं।”

शुरुआत में उन्होंने यूँ ही, इन जानकारियों को अपलोड करना शुरू किया था। लेकिन उनके DIY आईडियाज़ लोगों को इतने पसंद आने लगे कि कुछ ही सालों में वह एक कंटेंट क्रिएटर बन गईं। 

दिशा बताती हैं कि उन्हें सपनों में भी अलग-अलग रचनात्मक ख्याल आते रहते हैं, जिसके बाद वह दूसरे दिन उठते ही, उसे बनाने में लग जाती हैं। बाहर किसी होम डेकोर की शॉप या कहीं घूमने जाने पर उन्हें जो भी चीजें पसंद आती हैं, वह उन्हें बनाने की कोशिश करती हैं।

दिशा के कुछ DIY टिप्स 

इसके अलावा भी आपको उनके यूट्यूब या फसेबूक पेज पर कई टिप्स मिल जाएंगे। आप भी अपना घर सजाने के लिए कुछ आसान DIY करने का प्रयास जरूर करें।

संपादन – अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें: घर में मनी प्लांट लगाकर ऐसा सजाया कि आप भी कहेंगे ‘घर हो तो ऐसा!’

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version